Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भोजपुरी आईटम गर्ल संभावना सेठ ने इस अंदाज में किया गणपति का स्वागत

भोजपुरी आईटम गर्ल संभावना सेठ ने इस अंदाज में किया गणपति का स्वागत

भोजपुरी एक्ट्रेर संभावना सेठ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी हॉट और बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में संभावना ने इंटरनेट पर फोटो शेयर की है जिस में वो गणेश चतुर्थी की पूजा कर रही हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2018 13:46:36 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस कंटेस्टेंट संभावना सेठ को भोजपुरी सिनेमा के साथ बॉलीवुड के सितारे भी जानते हैं वो बिग बॉस में आने के बाद काफी चर्चा में रही थी उन का बेबाक अंदाज लोगों को काफी पसंद है और बिग बॉस में भी लोगों को काफी इंटरटेन किया था. उन की लड़ाइयां आज भी याद आती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिस में वो गणेश चतुर्थी की पूजा सेलीब्रेट कर रही हैं. फोटो में वो बेहद सुदंर लग रही हैं. उन्होनें व्हाइट सलवार सूट पहना है और बालों को खोल रखा है लॉग इयरिंग उन पर काफी जच रहें हैं. एक हाथ में चूड़िया पहन रखी हैं. उन का लुक बहुत कातिलाना लग रहा हैं.

संभावना सेठ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले फोटो शेयर की थी जिस में वो बेहद हॉट लग रही थी. उस फोटो में लाखों लाइकस आए थे. हाल ही संभावना ने भोजपुरी एक्टर पवन के साथ फिल्म के लिए डांस शूट किया था फिल्म में बेबाक इरादों वाली संभावना सेठ का डांस देखने को मिलेगा. उन के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के मेन लीड में पवन और आम्रपाली का शानदार जोड़ी देखने को मिलेगी. संभावना के इस गाने को लाखों लोगों ने पसंद किया हैं. गाने के लिए उन्होंने अपनी शरीर पर काफी मेहनत की हैं.

https://www.instagram.com/p/Bnqg28Jn4Pu/?hl=hi&taken-by=sambhavnasethofficial

https://www.instagram.com/p/Bnf2v5uH86_/?hl=hi&taken-by=sambhavnasethofficial

https://www.instagram.com/p/BnS1-5WnxSu/?hl=hi&taken-by=sambhavnasethofficial

Video: कैटरीना कैफ ने सलमान खान के घर गलत तरीके से की गणपति आरती, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी ये नसीहत

VIDEO: फैंस का दिल हुआ बाग बाग जब पूरे खान परिवार के सामने सलमान खान-कैटरीना कैफ ने की गणपति आरती

Tags