Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: कैटरीना कैफ ने सलमान खान के घर गलत तरीके से की गणपति आरती, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी ये नसीहत

Video: कैटरीना कैफ ने सलमान खान के घर गलत तरीके से की गणपति आरती, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी ये नसीहत

हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान के घर पर गणपति विराजमान हुए. इस मौके पर बॉलीवड की तमाम हस्तियों ने पूजा आरती के लिए उनके घर पर शिरकत की जिसमें से एक कैटरीना कैफ भी थीं. लेकिन सलमान खान के घर पर गणपति की आरती करना कैटरीना कैफ को भारी पड़ गया, सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके आरती करने के तरीके की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं.

katrina kaif ganpati aarti
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2018 11:59:53 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  इन दिनों पूरे  देश में गणपति बप्पा मोरया की जय जयकार लग रही है. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड  और टीवी जगत के कलाकार गणपति पूजा में व्यस्त हैं. हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी के दिन सलमान खान के घर पर भी गणपति विराजमान हुए और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उनके घर पर गणेश जी की पूजा आरती के लिए पहुंचे जिसमें कैटरीना कैफ भी शामिल थीं. सलमान खान के परिवार के साथ कैटरीना कैफ ने भी गणपति की आरती की लेकिन उनके आरती करने के तरीके पर फैंस नाराज हो गए हैं. जी हां कैटरीना कैफ ने गलत तरीके से आरती की जिसे बाद फैंस इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

बता दें गणेश चतुर्थी पर सलमान के के भाई अरबाज खान सुहैल खान उनकी मां और बहन अर्पिता खान उनके पति आयुष शर्मा सभी घर पर पूजा आरती कर रहे थे. कैटरीना कैफ भी इस मौके पर पहुंची और आरती की थाल लेकर आरती करनी शुरू कर दीं लेकिन कैटरीना ने आरती की थाल उलटी घुमानी शुरू कर दी. अतुल अग्निहोत्री ने पूजा के सभी वीडियो शेयर किया और जब फैंस की नजर कैटरीना कैफ की आरती करने के तरीके पर गई तो बस उन्होंने दे डाली कैटरीना को नसीहत. कुछ यूजर्स ने कहा, हे भगवान कैटरीना को आरती करनी नहीं आती कोई तो सिखाओ इन्हें. आरती करने का सही तरीका. इसी तरह कुछ और यूजर्स ने भी कैटरीना को इसी तरह की नसीहत दे डाली. 

https://twitter.com/atulreellife/status/1040324045269479424

बता दें कैटरीना कैफ सलमान खान के घर के कई फंक्शन में नजर आती हैं. सलमान खान के साथ जल्द ही वो फिल्म भारत में दिखाई देंगी. इससे पहले टाइगर जिंदा है में दोनों की जोड़ी देखने को मिली थी और अब दोनों के फैंस इनकी इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने जा रही ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. 

अर्पिता के घर गणपति पूजन में सलमान खान के साथ पुंहची यूलिया वंतुर, इसाबेल के साथ अकेले नजर आईं कैटरीना कैफ

लंदन में बॉयफ्रेंड रॉकी के बिना छुट्टियां मना रहीं हिना खान, शेयर की हॉट फोटो

 

 

 

Tags