Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मोची को भा गया शाहरुख की फिल्म का ये डायलॉग, दुकान में चारो तरफ चिपका दिए पोस्टर

मोची को भा गया शाहरुख की फिल्म का ये डायलॉग, दुकान में चारो तरफ चिपका दिए पोस्टर

फिल्मों से प्रेरणा लेने वालों की गिनती हमारे देश में बहुत अधिक है. शाहरुख की आने वाली फिल्म रईस के एक डायलॉग मुम्बई में रहने वाले एक मोची से बहुत गंभीरता से ले लिया हैं.

Cobbler, Mumbai, Shahrukh Khan, Raees, Mahira Khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2017 14:25:24 IST
मुम्बई: फिल्मों से प्रेरणा लेने वालों की गिनती हमारे देश में बहुत अधिक है. शाहरुख की आने वाली फिल्म रईस के एक डायलॉग मुम्बई में रहने वाले एक मोची ने बहुत गंभीरता से ले लिया हैं.
 
समाचार अजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार मुम्बई में श्याम बहादुर रोहिदास नाम के एक व्यक्ति ने रईस फिल्म का डायलॉग अपनी दुकान में चस्पा दिया.
 
 
उनकी दुकान में घुसते ही आपको रईस फिल्म का डायलॉग ‘ कोई धंधा चोट नही होता, और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. दरअसल श्याम मोची का काम करते है और मूल रूप से यूपी के सुलतानपर के रहने वाले है.
 
श्याम के अनुसार वह शाहरुख कि इस फिल्म के डायलॉग से बहुत प्रभावित हुए है. इसलिए अपनी दूकान के अंदर उन्होंने एक पोस्टर पर यही डायलॉग लिखवा रखा है.
 
 
उन्होंने बताया की ये दुकान उन्होंने खुद ही खोली है. और वो अपने धंधे से बहुत खुश है. रईस 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख़ के साथ पाकिस्तानी अदाकारा माहिर खान भी दिखेंगी.

Tags