Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव जीतने के लिए गरीबों का दिल जीतें BJP कार्यकर्ता : पीएम मोदी

चुनाव जीतने के लिए गरीबों का दिल जीतें BJP कार्यकर्ता : पीएम मोदी

देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनावों की तैयारियों में सभी पार्टियां जोर-शोर से लगी हुई हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के मूल मंत्र दिए.

PM Modi, BJP, National Executive Meeting, Demonetisation, Election 2017, UP Election 2017, National News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2017 02:23:17 IST
नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनावों की तैयारियों में सभी पार्टियां जोर-शोर से लगी हुई हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के मूल मंत्र दिए.
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार का दूत बनें और सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं को फरवरी-मार्च में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जन-जन तक पहुंचाएं.
 
 
बीजेपी कार्यकारिणी के समापन भाषण में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार को गरीबों के कल्याण की सरकार करार देते हुए गरीबों की सेवा को ही प्रभु सेवा करार दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब भाजपा को चुनाव जिताने के लिए नहीं हैं और पार्टी उन्हें वोट बैंक के चश्मे से नहीं देखती. मेरी सरकार की प्राथमिकता उनके जीवन की गुणवत्ता में बदलाव लाना है.
 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बारे में कहा कि बीजेपी इन राज्यों में जीत हासिल करेगी, लेकिन इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को फोकस करना होगा. साथ ही उन्होंने ये हिदायत भी दी कि नेता अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट न मांगें. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी चुनावी चंदे में पारदर्शिता के समर्थन में है.

Tags