Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी

बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. दिल्ली में हो रही इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

BJP national executive meet, Narendra Modi, BJP, Noteban, Demonetization, Assembly Election 2017, Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2017 06:05:40 IST
नई दिल्ली : बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. दिल्ली में हो रही इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
 
दो दिवसीय बैठक का आज अंतिम दिन है. आज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में आर्थिक प्रस्ताव पेश किया जा सकता है, जिसमें किसानों और कृषि को लेकर सरकार की नीतियों और उसके फायदे की चर्चा होगी. बैठक की समाप्ती शाम में पीएम मोदी के भाषण से होगी. 
 
 
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक को संबोधित करेंगे. बता दें कि बैठक के पहले दिन यानी शुक्रवार को राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया.
 
 
पहले दिन की बैठक में अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी करके विपक्ष से गरीबों का मुद्दा छीन लिया. उन्होंने कहा कि गरीबों ने नोटबंदी के लिए सरकार की तारीफ की है और समर्थन भी किया है.
 
 
बता दें कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के लिए विधानसभा चुनाव 2017 की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि सभी पार्टियां चुनावी रणनीति बनाएंगी. साथ ही नोटबंदी के बाद बीजेपी के लिए चुनाव काफी मायने रखता है.

Tags