Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने माना, यूपी के लोकसभा उपचुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन की वजह से हारी बीजेपी

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने माना, यूपी के लोकसभा उपचुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन की वजह से हारी बीजेपी

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने स्वीकार करते हुए काह कि कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच चुनावी समझदारी की वजह से बीजेपी को हार मिली.

Amit shah
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2018 04:32:50 IST

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने स्वीकार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच चुनावी समझदारी के कारण उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपूर में हुए लोक सभा के उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. अमित शाह ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में कहा कि पार्टी ने नुकसान के कारणों का विश्लेषण करने के लिए एक पैनल का गठन किया है. इसके साथ ही पार्टी 2019 की लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत वोटों के लिए तैयार है.

गौरतलब है कि आगे अमित शाह ने कहा हम सपा के रूप में चुनाव हार गए और बीएसपी आखिरी घंटे में एक चुनावी समझ में पहुंचे. मीडिया दो सीटों (गोरखपुर और फूलपुर) के चुनाव के परिणामों पर ही चर्चा कर रही है. कांग्रेस ने संसद परिसर में मिठाई का वितरण भी किया. हालांकि कोई भी उन 11 राज्यों के बारे में बात नहीं कर रहा है, जिन्हें हमने उनसे जीत लिया था. कोई भी त्रिपुरा के बारे में बात नहीं कर रहा है.

इसके आगे अमित शाह ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि स्थानीय उपायों पर उपनिवेशों की लड़ाई लड़ी गई है, लेकिन आम चुनावों में वरिष्ठ नेताओं और बड़े विषय शामिल रहेंगे. वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर बोले कि वहां के लिए वे निश्चित है क्योंकि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया वहां सरकार चला रहे थे. इसके अलावा पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम के उल्लंघन पर एक सवाल पर अमित शाह ने कहा पाकिस्तान द्वारा चलाई गई हर एक गोली का बम द्वारा उत्तर दिया जाएगा और यह एकमात्र समाधान है.

अमित शाह पर चंद्रबाबू नायडू का पलटवार, शाह के खत को बताया झूठ का पुलिंदा

कभी चरवाहा बनकर तो कभी साड़ी पहनकर, संसद में अनोखे विरोध के लिए मशहूर हैं यह TDP सांसद

असम रैली में गरजे अमित शाह, बोले- पूर्ण बहुमत से जीतेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, पूर्वोत्तर से मिलेंगी 21 सीटें

Tags