नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटबंदी के बाद 4807 करोड़ रुपए के
कालेधन का पता लगाया है. इस दौरान 609.39 करोड़ रुपए कीमत का कैश और जूलरी जब्त किए गए. नए नोटों के रुप में 112 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार
नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग ने
छापे मारे, तलाशी, पूछताछ और जांच पड़ताल के अभियान चलाए. विभाग ने कर चोरी और हवाला जैसे आरोपों को लेकर इस दौरान 5184 नोटिस जारी किए.
केंद्र सरकार को उम्मीद थी की
नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ का कालाधन सिस्टम से बाहर हो जाएगा. लेकिन इनकम टैक्स विभाग द्धारा पता लगाया गया यह पैसा 5 जनवरी तक इसका सिर्फ 1.6 प्रतिशत ही है.
बता दें कि आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद पूरे देश में छापेमारी की थी. इस दौरान बड़ी मात्रा में कालेधन का पता चला था. लोगों को कहा गया था कि वे अपने पुराने नोट 30 दिसंबर तक जमा कर दें.