Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 4,807 करोड़ रुपए के कालेधन का पता लगाया

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 4,807 करोड़ रुपए के कालेधन का पता लगाया

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटबंदी के बाद 4807 करोड़ रुपए के कालेधन का पता लगाया है. इस दौरान 609.39 करोड़ रुपए कीमत के कैश और जूलरी जब्त किए गए. नए नोटों के रुप में 112 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं.

Income Tax Department, Raid, Black Money, Detects 4807 crore, Demonitisation, Noteban, Seizes
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2017 05:46:07 IST
नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटबंदी के बाद 4807 करोड़ रुपए के कालेधन का पता लगाया है. इस दौरान 609.39 करोड़ रुपए कीमत का कैश और जूलरी जब्त किए गए. नए नोटों के रुप में 112 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. 
 
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग ने  छापे मारे, तलाशी, पूछताछ और जांच पड़ताल के अभियान चलाए. विभाग ने कर चोरी और हवाला जैसे आरोपों को लेकर इस दौरान 5184 नोटिस जारी किए.
 
 
केंद्र सरकार को उम्मीद थी की नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ का कालाधन सिस्टम से बाहर हो जाएगा. लेकिन इनकम टैक्स विभाग द्धारा पता लगाया गया यह पैसा 5 जनवरी तक इसका सिर्फ 1.6 प्रतिशत ही है. 
 
 
बता दें कि आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद पूरे देश में छापेमारी की थी. इस दौरान बड़ी मात्रा में कालेधन का पता चला था. लोगों को कहा गया था कि वे अपने पुराने नोट 30 दिसंबर तक जमा कर दें. 
 
 

Tags