Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: सफलता दिलवाने वाले एस्ट्रोलॉजर जय मदान के 5 महाउपाय

फैमिली गुरु: सफलता दिलवाने वाले एस्ट्रोलॉजर जय मदान के 5 महाउपाय

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महा उपाय के बारे में बात की गई है. इन उपाय को करने से आपका रुका हुआ प्रमोशन हो जाएगा. वीरवार के दिन मंदिर में पिली वस्तु का दान देने से रुका हुआ प्रमोशन हो जाता है.

use Jai Madaan 5 tips to get rid all problem
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 19:39:41 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच उपाय के बारे में बताया है ये पांच उपाय आपकी मानसिक परेशानी को हमेशा के लिए दूर कर देंगे. शनिवार को तेज चढ़ाने से भी मानसि परेशानी को दूर किया जा सकता है.

पहला महाउपाय- क्या आपको मानसिक परेशानी है ? रोज हनुमान जी की पूजा करे और हनुमान चालीसा का पाठ करें ! हर शनिवार को शनि को तेल चढायें ! अपनी पहनी हुई एक जोडी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें !

दूसरा महाउपाय- क्या आपका प्रमोशन नहीं हो रहा ? गुरूवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुये जैसे खाने का सामान, फल, कपडे जैसी चीजों का दान करें ! हर सुबह नंगे पैर घास पर चलें !

तीसरा महाउपाय- क्या आपका बच्चा बीमार रहता है ? तो घबराइए नहीं छोटा सा उपाय बता रही हूं नोट कर लीजिए. एक काला रेशमी डोरा लें! “ऊं नमोः भगवते वासुदेवाय नमः” का जाप करते हुए उस डोरे में थोडी थोडी दूरी पर सात गांठें लगायें! उस डोरे को बच्चे के गले या कमर में बांध दें!

चौथा महाउपाय- शादी में अड़चन आ रही है ? आपकी शादी की सारी अड़चने दूर हो जाएगी ये आसान सा उपाय करिए हर सोमवार को 1200 ग्राम चने की दाल और सवा लीटर कच्चे दूध का दान करें। यह उपाय आपको तब तक करते रहना है जब तक आपकी शादी ना हो जाए.

पांचवा महाउपाय- शादी का सही मुहूर्त नहीं मिल रहा ? शादी की बात पक्की हो गई और अब सही मुहूर्त के बारे में चिंता हो रही है तो उपाय बताती हूं भई शादी सही मूहुर्त में होगी तभी तो जीवन सुखी होगा ना. तो सुनिये शादी बृहस्पति, शुक्र, बुद्ध और सोम वारों में विवाह करने से कन्या सौभाग्यवती होती है यानि इस दिन को शादी के डेट मिल रही है तो ये शुभ है. कब नहीं करना चाहिए ये भी सुनिये चतुर्दशी, और नवमी इन तिथियों को त्याग देना चाहिए

फैमिली गुरु: महालक्ष्मी व्रत और राधा अष्टमी की सबसे विशेष जानकारी

फैमली गुरु: बार-बार मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिल रही तो करें ये महाउपाय ?

फैमिली गुरु: महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के ये 5 अचूक उपाय

Tags