Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Batti Gul Meter Chalu special screening: बत्ती गुल मीटर चालू की स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत चमकीं

Batti Gul Meter Chalu special screening: बत्ती गुल मीटर चालू की स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत चमकीं

Batti Gul Meter Chalu special screening: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बत्ती गुल मीटर चालू की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आएं. फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा यामी गौतम और श्रद्धा भी अहम भूमिका में हैं. बता दें फिल्म 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं.

Batti Gul Meter Chalu special screening
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 23:16:29 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के माता पिता बनने के बाद एक साथ दोनों को स्पॉट किया गया है. दरअसल बत्ती गुल मीटर चालू की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कैप्चर हुए. दोनों ने साथ में मीडिया को पोज दिये और रू-ब-रू हुए. बता दें बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म में शाहिद कपूर के साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी हैं. हाल में ही श्रद्धा कपूर राजकुमार राव के साथ स्त्री में नजर आई थीं.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें दोनों ने ब्लैक कलर की मैचिंग ड्रेस पहनी है. बत्ती गुल मीटर चालू की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए शाहिद कपूर अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे. जो हाल में ही बेटे की मां बनी हैं. बता दें शाहिद कपूर और मीरा राजूपत पहले से ही एक बेटी मीशा कपूर के माता पिता हैं.

गौरतलब है कि बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म 21 सितंबर शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को श्री नारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म की पटकथा सिद्धार्थ सिंह और गरीमा वहल ने लिखी है. फिल्म में अनु मलिक और रोचक कोहरी ने फिल्म में संगीत दिया है. बता दें फिल्म पद्मावत के बाद यह शाहिद कपूर की पहली फिल्म में है जिसमें वह लंबे समय के बाद नजर आने वाले हैं.

एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने सचिन तेंदुलकर पर लगाए गंभीर आरोप, मास्टर ब्लास्टर के फैंस बोले- सस्ता नशा कम करो

Happy BirthDay Prachi Desai: जानिए कैसा रहा प्राची देसाई का छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का सफर

Tags