Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • बिग बॉस 12, 22 सितंबर 2018 एपिसोड 7 डे 6: वीकेंड का वार में श्रीसंत पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, क्या आज होंगे घर से बेघर ?

बिग बॉस 12, 22 सितंबर 2018 एपिसोड 7 डे 6: वीकेंड का वार में श्रीसंत पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, क्या आज होंगे घर से बेघर ?

बिग बॉस 12, 22 सितंबर 2018 एपिसोड 7 डे 6 (Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar, September 22) : बिग बॉस वीकेंड का वार (Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar) पर सलमान खान (Salman Khan) ने बिग बॉस कंटेस्टेंट श्रीसंत की जमकर क्लास लगाई. इतना ही नहीं सलमान ने बिग बॉस के घर में श्रीसंत (Sreesanth) के बोले गए अपशब्द भाषा पर भी उनसे कई सवाल पूछे. वहीं सलमान के तीखे सवालों पर श्रीसंत का गुस्सा और बढ़ गया और वो फिर से घर के बाहर निकलने के जिद्द करने लगे हैं.

Salman Khan anger on Shreesanth in Bigg Boss 12 Weekend ka Vaar episode
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2018 16:05:45 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 12 के आज शनिवार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा क्रिकेटर श्रीसंत पर फूटेगा. इसके अलावा सलमान खान आज रात को बिग बॉस वीकेंड का वार में सभी घरवालों की भी क्लास लेते नजर आएंगे. श्रीसंत बिग बॉस सीजन 12 के पहले ही दिन से सुर्खियों में छाए हुए हैं. श्रीसंत बिग बॉस के घर में अभी तक सबा खान और सोमी खान, शिवाशिष से भिड़ चुके हैं. अब देखना यह है कि क्या सलमान खान की ड़ांट के बाद श्रीसंत आज हो जाएंगे बिग बॉस के घर से बाहर

दरअसल, हम आपको बिग बॉस 12 का 22 सितंबर डे 6 के एपिसोड 7 का प्रोमो वीडियो दिखाने जा रहे हैं.इस वीडियो में सलमान खान श्रीसंत द्वारा सोमी खान और सबा खाम की फैमिली को लेकर बोले गए अपशब्द पर भी उनको फटकार लगाते हैं. वीडियो में सलमान खान श्रीसंत के बोले गए उस अपशब्द भाषा को दोहराते हुए कहते हैं ये कि श्रीसंत Upbringing की बात क्यों छेड़ी आपने. यह बहुत ही भारी वर्ड है, जो कि सीधे माता-पिता को जाता है. इसके साथ ही सलमान श्रीसंत से कई चुबते हुए सवाल करते हैं.

इस पर श्रीसंत और गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं इनके मम्मा पाता अच्छे हैं मैं ही गलत हूं तो ठीक है सर मुझे कुछ बोलना ही नहीं है और ही मैं बिग बॉस का घर छोड़कर जाना चाहता हूं. अब देखना यह है कि क्या सलमान खान श्रीसंत को समझा पाएंगे या नहीं. या फिर आज श्रीसंत होंगे बिग बॉस 12 के घर से बेघर. 

Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar, September 22: बिग बॉस 12 वीकेंड का वार पर घरवालों की हरकतें देख सलमान खान हैरान, सबा खान के छलके आंसू

बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू लिपिस्टिक लगा कर अनूप जलोटा को कहने गईं ये बात, ये माजरा देख करणवीर बोहरा शरमाए

https://youtu.be/LovIGi-kqj4

Tags