बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 12 के आज शनिवार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा क्रिकेटर श्रीसंत पर फूटेगा. इसके अलावा सलमान खान आज रात को बिग बॉस वीकेंड का वार में सभी घरवालों की भी क्लास लेते नजर आएंगे. श्रीसंत बिग बॉस सीजन 12 के पहले ही दिन से सुर्खियों में छाए हुए हैं. श्रीसंत बिग बॉस के घर में अभी तक सबा खान और सोमी खान, शिवाशिष से भिड़ चुके हैं. अब देखना यह है कि क्या सलमान खान की ड़ांट के बाद श्रीसंत आज हो जाएंगे बिग बॉस के घर से बाहर
दरअसल, हम आपको बिग बॉस 12 का 22 सितंबर डे 6 के एपिसोड 7 का प्रोमो वीडियो दिखाने जा रहे हैं.इस वीडियो में सलमान खान श्रीसंत द्वारा सोमी खान और सबा खाम की फैमिली को लेकर बोले गए अपशब्द पर भी उनको फटकार लगाते हैं. वीडियो में सलमान खान श्रीसंत के बोले गए उस अपशब्द भाषा को दोहराते हुए कहते हैं ये कि श्रीसंत Upbringing की बात क्यों छेड़ी आपने. यह बहुत ही भारी वर्ड है, जो कि सीधे माता-पिता को जाता है. इसके साथ ही सलमान श्रीसंत से कई चुबते हुए सवाल करते हैं.
इस पर श्रीसंत और गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं इनके मम्मा पाता अच्छे हैं मैं ही गलत हूं तो ठीक है सर मुझे कुछ बोलना ही नहीं है और ही मैं बिग बॉस का घर छोड़कर जाना चाहता हूं. अब देखना यह है कि क्या सलमान खान श्रीसंत को समझा पाएंगे या नहीं. या फिर आज श्रीसंत होंगे बिग बॉस 12 के घर से बेघर.
Kya @sreesanth36 firse kar denge ghar chhodne ki baat, jab @BeingSalmanKhan karenge koshish unhe samjhane ki? Tune in to #WeekendKaVaar, tonight at 9 PM! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/vy2Cnq7IoR
— ColorsTV (@ColorsTV) September 22, 2018
https://youtu.be/LovIGi-kqj4