Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: सिक्कम के नए एयरपोर्ट की खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग, PM नरेंद्र मोेदी आज करेंगे उद्घाटन

VIDEO: सिक्कम के नए एयरपोर्ट की खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग, PM नरेंद्र मोेदी आज करेंगे उद्घाटन

जब भी हम एयरपोर्ट के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में हवाई जहाज और हवाई अड्डे पर आधुनिक स्टाइल की सीढ़िया, दरवाजे याद आते हैं. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी आज जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहें हैं अगर उसे हम सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट कहें तो भी शायद कम होगा. दरअसल सिक्किम को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा है. पहाड़ों की ऊंचाई पर बना ये एयरपोर्ट खूबसूरत हिम श्रंखलाओं औऱ हरियाली से घिरा है. पांक्योंग स्थित यह एयरपोर्ट किसी जन्नत से कम नहीं, प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज इस एयरपोर्ट से दिखने वाले बर्फ के पहाड़ों पर सूरज की रोशनी पड़ेगी तो पर्यटक इससे अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे.

Sikkim Airport
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2018 17:00:56 IST

गंगटोकः आपने दुनिया में कई एयरपोर्ट देखें होंगे कोई अपने बड़े क्षेत्रफल के लिए जाना जाता है तो किसी और वजह से, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन आज करने जा रहे हैं यकीन मानिए वैसा एयरपोर्ट आपने पहले नहीं देखा होगा. हम बात कर रहे हैं हरे-भरे पहाड़ों और खूबसूरत वादियों से घिरे सिक्किम की, सिक्किम को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. पाक्योंग में स्थित एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. गौरतलब है कि सिक्किम में मौजूद पर्वत श्रंखलाएं राज्य की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आपको राज्य के पहले एयरपोर्ट पर देखने को मिलेगा. 

पहाड़ों में बसे और हरियाली से घिरे सिक्किम के इस एयरपोर्ट में लैंड करेंगे तो वास्तव में आपको लगेगा कि आप जन्नत में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 4500 फीट की ऊंचाई पर बने इस खूबसूरत एयरपोर्ट से दिखती पहाड़ियों से आप अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे. उधर एयरपोर्ट बनने से यहां के नागरिकों में भी खुशी है उनका कहना है कि हवाई अड्डा बनने से अब यहां पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा और इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

 

आपको बता दें कि सिक्किम की राजधानी गंगटोक के ऊंचे पहाड़ी इलाके में बने इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को हाल ही में सिविल एवीऐशन विभाग की ओर कॉमर्शियल उड़ानों की परमीशन मिली है. यह एयरपोर्ट चाइना से महज 60 किमी की दूरी पर है. यह देश का 100वां वर्किंग एयरपोर्ट होगा. बताया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट 06 एकड़ में फैला है और इससे बनाने में 605.59 करोड़ रुपये की लागत आई है. 

यह भी पढ़ें- राफेल डील में रिलायंस की एंट्री पर ओलांद के खुलासे पर बोले राहुल गांधी- पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों का अपमान किया

ओडिशाः पीएम नरेंद्र मोदी ने किया तलचर प्लांट का उद्घाटन, बोले- साफ है हमारी नीयत और नीति, देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

Tags