Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा शुरु, तीन महीने तक लें फ्री डाटा का मजा !

रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा शुरु, तीन महीने तक लें फ्री डाटा का मजा !

मुंबई : मोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने के बाद रिलांयस जियो ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेक्टर में भी उतर गया है. रियो ने मुंबर्ई में ब्रॉडबैंड सेवा शुरु कर दी है. जियो के ब्रॉडबैंड प्लांस को देखकर लगता है कि रिलायंस ने बाकी सभी कंपनियों को पढाडने का बीड़ा उठाया हुआ है. जिओ ब्रॉडबैंड सेवा में शुरुआती […]

Reliance Jio,  Jio Broadband Connection, 1 Gbps Speed, 3 Month Free Service, Fiber FTTH, Mumbai
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2017 05:38:37 IST
मुंबई : मोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने के बाद रिलांयस जियो ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेक्टर में भी उतर गया है. रियो ने मुंबर्ई में ब्रॉडबैंड सेवा शुरु कर दी है. जियो के ब्रॉडबैंड प्लांस को देखकर लगता है कि रिलायंस ने बाकी सभी कंपनियों को पढाडने का बीड़ा उठाया हुआ है. जिओ ब्रॉडबैंड सेवा में शुरुआती प्लांस में सबकुछ फ्री दे रहा है. वो बी तीन महीने के लिए. इसके अलावा जियो कंपनी यूजर्स को 1 जीबीपीएस की तेज स्पीड़ दे रहा है.  
 
 
1 जीबीपीएस की तेज स्पीड़ का मतलब ये है कि अब आपको एक जीबी की फिल्म डाउनलोड करने में सिर्फ एक सैकेंड लगेगा. जियो ने इसे FTTH फाइबर टू द होम नाम दिया है. इसे गीगाफाइबर के नाम से जाना जाएगा. दक्षिणी मुंबई को कुछ इलाकों में ये सेवा शुरु हो गई है. जिसमें वालकेश्वर रोड और नेपियंसी रोड जैसे एरिया शामिल हैं.
 
 
जियो के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 4500 रुपए देने होंगे, ये रकम इंस्टालेशन और राउटर के लिए ली जा रही है. इस सेवा का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर आप जियो ब्रॉडबैंड सेवा को यूज नहीं करना चाहते हैं तो कंपनी अपना राउटर वापिस ले लेगी और आपके 4500 रुपए रिफंड कर देगी. 
 

Tags