Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • नये साल से JIO पर मिलेगा 1GB डेटा, चाहते हैं 6GB इंटरनेट डेटा तो करना होगा ये

नये साल से JIO पर मिलेगा 1GB डेटा, चाहते हैं 6GB इंटरनेट डेटा तो करना होगा ये

नई दिल्ली. नये साल से जिओ के ग्राहकों का वेलकम ऑफ़र हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में बदल दिया गया है. हालांकि जो ग्राहक जिओ से 3 दिसम्बर के बाद जुड़े हैं उन्हें शुरुआत से ही जिओ के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का लाभ मिल रहा है.     ये भी पढ़ें: इन बैंकों के खाताधारक […]

reliance jio, 4g reliance jio, JIO 4G, 1GB Data, 6GB Internet, reliance jio, tech news,happy new year offer, india news, gadget news, mobile news
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2017 07:21:49 IST
नई दिल्ली. नये साल से जिओ के ग्राहकों का वेलकम ऑफ़र हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में बदल दिया गया है. हालांकि जो ग्राहक जिओ से 3 दिसम्बर के बाद जुड़े हैं उन्हें शुरुआत से ही जिओ के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का लाभ मिल रहा है.
 
 
जिओ के वेलकम और हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में जो बड़ा फर्क है वह ये कि इसमें मुफ्त में मिल रहे डेटा की सीमा को 4जीबी से घटा कर 1 जीबी कर दिया गया है. यानी कि साल की पहली तारीख से जो ग्राहक के वेलकम ऑफर के तहत रोज का 4 जीबी इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे थे उन्हें अब दिन का 1 जीबी ही मुफ्त इंटरनेट मिलेगा. बता दें कि इससे पहले भी जब जिओ सभी 4जी स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध हुआ था तब भी अनलिमिटेड डेटा की सीमा 4जीबी सेट की गयी थी क्योंकि उससे पहले जिओ के लाइफ ब्रांड और चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर ही अनलिमिटेड डेटा मिल रहा था.
 
 
अब सवाल ये है कि उन लोगों का क्या जिनका रोज के मुफ्त 1जीबी इंटरनेट से काम नहीं चलने वाला है. तो बता दें कि रिलायंस ने उन लोगों का भी पूरा ध्यान रखा है. इसका मतलब है कि आपको नये साल पर 1जीबी के मुफ्त इंटरनेट के बाद 128केबीपीएस की स्पीड से ही संतोष नहीं करना होगा बल्कि वह मुफ्त के 1 जीबी इंटरनेट का इस्तेमाल करने के बाद भी हाई स्पीड इंटरनेट पा सकते हैं.
 
Inkhabar
करना होगा ये
 
दरअसल जिओ के हैप्पी न्यू ईयर और वेलकम ऑफर में डेटा की लिमिट के अलावा जो बड़ा बदलाव है वे ये कि अब आप अपना जिओ अकाउंट रिचार्ज भी करा सकते हैं. इससे पहले तक ये सुविधा उपलब्ध नहीं थी. यानि कि अब आप मुफ्त डेटा इस्तेमाल करने के बाद अपना अकाउंट रिचार्ज भी करवा सकते हैं. जिससे आपको फिर से हाई स्पीड डेटा मिलने लगेगा.
 
 
इसके लिए पहले तो आपको माय जिओ ऐप इंस्टाल करनी होगी. इस ऐप में आपको अपना नम्बर रिचार्ज करने का विकल्प मिल जाएगा. फोन में रिचार्ज के भी जिओ ने दो विकल्प दिए हैं. इसमें एक रिचार्ज 51 रूपये का है. जिसमें आपको 1 जीबी डेटा मिलेगा लेकिन इसकी वैलिडिटी 1 दिन की ही होगी. इसका मतलब है कि 51 रूपये में 1 दिन के लिए 1 जीबी डेटा आपको और मिल जाएगा. इसका एक फायदा ये भी है कि आप जितनी बार चाहें उतनी बार 51 रूपये का रिचार्ज करवा कर जिओ के 4जी डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे.
 
दूसरा विकल्प महीने भर के लिए 6 जीबी डेटा का है. इसके लिए आपको 301 रूपये का रिचार्ज कराना होगा जिसमें आपको महीने भर के लिए 6 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिल जाएगा. इसकी वैधता 28 दिन की होगी. इस तरह जिओ अपने उस वादे पर भी खरा उतर रहा है जिसमें उसने 50 रूपये में 1 जीबी 4जी डेटा देने की बात की थी.

Tags