Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • BHIM ऐप के बारे में जान लें ये बातें, वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में !

BHIM ऐप के बारे में जान लें ये बातें, वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में !

नोटबंदी के ऐलान के बाद भारत सरकार डिजिटल प्रक्रिया को काफी बढ़ावा दे रही है. जिसके बाद ऑनलाइन लेन-देन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया मोबाइल ऐप 'भीम' लॉन्च किया है.

bhim app, Narendra Modi, digitalisation, CashLess
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2017 13:06:29 IST
नई दिल्ली : नोटबंदी के ऐलान के बाद भारत सरकार डिजिटल प्रक्रिया को काफी बढ़ावा दे रही है. जिसके बाद ऑनलाइन लेन-देन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया मोबाइल ऐप ‘भीम’ लॉन्च किया है.
 
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के नाम पर डिजिटल पेमेंट ऐप का नाम ‘भीम’ रखा गया है. इससे ऐप के जरिए लेनदने की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी.
 
इस ऐप के इस्तेमाल से पहले जरूरी है इस ऐप के बारे में पूरी तरह से जानने की..
 
तकनीक
यह ऐप यूपीआई की तकनीक पर काम करता है. जिसके जरिए आसानी से और बहुत तेजी से पैसों का ट्रांसफर हो जाता है. इसमें कुछ पलों में बिना अकाउंट नंबर याद रखे कुछ ही पलों में एक बैंक खाते से दूसरे खाते में पैसों को भेजा जा सकता है. यह फोन नम्बर और पेमेंट पते के आधार पर काम करता है.
 
 
ऐसे करें इस्तेमाल 
इसके इस्तेमाल के लिए इस ऐप को एंड्रॉइड या आईओएस से डाउनलोड कर सकते हैं. जो कि गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हैं. 
 
चार्ज
इस ऐप से लेन देन करने में कोई चार्ज भी नहीं देना होगा. यह सीधे यूजर के बैंक खाते से जुड़ा होगा. यहां कोई वालेट जैसी चीज नहीं है. 
 
 
पेमेंट
यूपीआई सक्षम अपने बैंक अकाउंट से भीम ऐप का प्रयोग करते हुए किसी को भी पैसा भेज सकते हैं. जिसे पैसा भेजना है वो बैंक अकाउंट भी यूपीआई से लिंक है तो सिर्फ वो मोबाइल नंबर या पेमेंट पते की जरूरत पड़ेगी. अगर यूपीआई से वो खाता नहीं जुड़ा है तो आईएफएससी कोड, बैंक अकाउंट या एमएमआईडी से पैसा भेजा जा सकता है.
 
स्पीड
यह ऐप काफी तेज गति से काम करता है. इस ऐप के जरिए उतनी ही तेजी से लेन देन किया जा सकता है जितनी तेजी से हाथों में कैश का लेन देन करते हैं. 
 
खास अकाउंट की जरुरत नहीं 
इस ऐप के इस्तेमाल के लिए किसी खास खाते की जरुरत नहीं होगी. लेकिन यूजर का बैंक यूपीआई पर लाइव हो. इनकी सूची भीम ऐप पर मौजूद है.
 
 
बैंक अकाउंट की डिटेल
इस पर पंजीकरण करने के लिए यूजर को अपने डेबिट कार्ड डिटेल और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बारे में बताना होगा. जिसके बाद बैंक अपने आप ही यूजर की पूरी जानकारी हासिल कर लेगा. इसमें सारी सूचनाओं का आदान-प्रदान बेहद सुरक्षित बैंकिंग नेटवर्क के जरिए होता है. इसलिए चिंता करनी की जरूरत नहीं हैं. यूजर का डाटा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा.
 
मोबाइल बैंकिंग
इस ऐप के जरिए आप अपने बैंक से सीधा संपर्क कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए बैंक जाकर मोबाइल बैंकिंग ऐप एक्टिवेट कराने की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए सिर्फ नम्बर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए. ये काम यूजर के बैंक के एटीएम से भी हो सकता है.
 
24 घंटे इस्तेमाल
यूजर का बैंक बंद हो तो भी इस ऐप के इस्तेमाल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस ऐप के जरिए 24 घंटे लेन देन कर सकते हैं.
 
एक ही अकाउंट
शुरुआत में इस ऐप के जरिए फिलहाल सिर्फ एक ही खाते को जोड़ सकेगें. हालांकि इसके अपडेट में अलग-अलग बैंक खातों को जोड़ने की सुविधा विकल्प भी मिल सकता है.

Tags