Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • नोटबंदी के बीच App Store से गायब हुई Paytm App

नोटबंदी के बीच App Store से गायब हुई Paytm App

सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से पेटीएम वॉलेट ऐप लोगों के बहुत काम आया है और दिन दूनी रात चौगुनी रफ़्तार से पेटीएम के ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है.

Paytm, app store, apple app store, iphone app store, paytm disappears, tech news, india news, gadget news, app news, mobile news
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 07:06:21 IST
नई दिल्ली: सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से पेटीएम वॉलेट ऐप लोगों के बहुत काम आया है और दिन दूनी रात चौगुनी रफ़्तार से पेटीएम के ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है.
 
 
लेकिन इस बीच अचानक पेटीएम ऐप स्टोर से गायब हो गया है. इसकी वजह से आईओएस डिवाइस इस ऐप का इस्तेमाल या अपडेट नहीं कर पा रहे हैं. पेटीएम ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि हमने आईफोन और आईपैड के ऐप स्टोर से इसे डीलिस्ट किया है.
 
ऐसा कई तकनीकी और सुरक्षा के लिहाज से खामियों को देखते हुए किया गया था. इसके बाद पेटीएम की ओर से नया अपडेट भी ऐप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है. जिसे एप्पल की ओर से मंजूरी मिलना बाकी है. इसके बाद ऐप स्टोर पर पेटीएम फिर से दिखने लगेगा.
 
 
बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप अभी भी मौजूद है. ऐप स्टोर का इस्तेमाल एप्पल के डिवाइस करते हैं.

 

Tags