Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP में टिकट बंटवारे से RSS नाराज, अमित शाह से संघ नेता ने की बात

UP में टिकट बंटवारे से RSS नाराज, अमित शाह से संघ नेता ने की बात

बीजेपी के टिकट बंटवारे में RSS काफी खफा है. RSS नेता कृष्ण गोपाल ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर जाकर नाराजगी जताई है. RSS का आरोप है कि टिकट बंटवारे में बीजेपी के कोर वोटर और RSS की पसंद को नजरअंदाज किया गया है.

BJP, RSS, Gopal Krishna, Amit Shah, upper cast, tickets, Uttarakhand, Congress, Mohan Bhagwat, Rajnath Singh, Keshav Prasad Maurya, Yogi, Smriti Irani, Varun Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2017 17:32:08 IST
नई दिल्ली: बीजेपी के टिकट बंटवारे में RSS काफी खफा है. RSS नेता कृष्ण गोपाल ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर जाकर नाराजगी जताई है. RSS का आरोप है कि टिकट बंटवारे में बीजेपी के कोर वोटर और RSS की पसंद को नजरअंदाज किया गया है.
 
 
RSS ने कहा है कि टिकट बंटवारे में अपर कास्ट को बीजेपी से ज्यादा उम्मीद थी. बीएसपी ने अपर कास्ट को बीजेपी से ज्यादा टिकट बांटे हैं. RSS ने आगे कहा है कि दूसरी लिस्ट में बीजेपी इन सब बातों का ध्यान रखे. वहीं उत्तराखंड में बागी कांग्रेसीयों को टिकट दिए जाने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में विद्रोह शूरू हो गया है.
 
 
टिकट की आस लगाए देहरादून में बीजेपी नेताओं ने पार्टी दफ्तर के सामने जमकर प्रदर्शन किया है. वहीं यूपी के जेवर से कांग्रेसी नेता धीरेंद्र सिंह को बीजेपी से टिकट मिलने से RSS भी नाराज है. इसके साथ ही संघ और बीजेपी दोनों के लिए इस समंय सबसे बड़ी समस्या यूपी में CM चेहरे को लेकर है. 
 
 
माना जा रहा है संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस मुद्दे पर बीजेपी के नेताओं से न केवल राय ली बल्कि अपने संघ के कार्यकर्ताओं की राय से इन्हें रुबरु कराया. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहले ही अपनी दावेदारी को खारिज कर चुके हैं. ऐसे में केशव प्रसाद मौर्या, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी और वरुण गांधी में से किसी एक नाम पर सहमति बनती दिख नहीं रही है. 

Tags