Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव से पहले पेश हो रहे बजट के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई 23 जनवरी को

चुनाव से पहले पेश हो रहे बजट के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई 23 जनवरी को

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पेश हो रहे आम बजट के खिलाफ दायर की गई याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट 23 जनवरी को सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया है कि इस मामले में वह अतिरिक्त हलफनामा दाखिल कर रहे हैं.

Assembly Election 2017, Assembly Election, Supreme Court, M L Sharma, petition, Budget, Central Government
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2017 06:51:02 IST
नई दिल्ली : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पेश हो रहे आम बजट के खिलाफ दायर की गई याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट 23 जनवरी को सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया है कि इस मामले में वह अतिरिक्त हलफनामा दाखिल कर रहे हैं. 
 
1 फरवरी को पेश होने वाले बजट की तारीख को आगे बढ़ाने के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि वह यह बताएं कि संविधान के किस प्रावधान या फिर किस कानून का उल्लंघन यहां हो रहा है, जिस पर याचिकाकर्ता एम एल शर्मा ने कोर्ट से इस मामले में अतिरिक्त हलफनामा दायर करने के लिए कोर्ट से समय मांगा.
 
 
याचिकाकर्ता की मांग को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 23 जनवरी निर्धारित की. अब पूरे मामले की सुनवाई सोमवार को होगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यह बात साफ तौर पर कही थी याचिकाकर्ता से कि अगर वह संतुष्ट करने में सफल हो पाते हैं कि चुनाव से ठीक पहले बजट के ऐलान करने से संविधान के किसी प्रावधान का उल्लंघन हो रहा है तो कोर्ट नोटिस जारी कर देगा और याचिका खारिज कर दी जाएगी.
 
 
आज की सुनवाई के दौरान एम एल शर्मा को कोर्ट ने एक और मौका दिया है अपनी बात रखने का. अब याचिकाकर्ता कोर्ट में हलफनामा दायर कर यह बात बताएंगे कि किन प्रावधानों का उल्लंघन हो रहा है.
 
बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 4 फरवरी से शुरू हो रहे हैं और आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है, जिसका विरोध विपक्ष शुरू से ही कर रहा है. विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग गया था और वहां यह बात रखी गई थी कि ये एक तरीके से आचार संहिता का उल्लंघन है.

Tags