Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई की खबरों पर भड़कीं कॉमेडियन भारती, गुस्से में कहा….

ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई की खबरों पर भड़कीं कॉमेडियन भारती, गुस्से में कहा….

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अपनी सगाई की खबरों को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. भारती ने मीडिया में आ रही सगाई की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

Comedian Bharti Singh, Bharti Singh, Haarsh Limbhachiyaa, Bharti Singh engagement, Comedian Bharti Singh engagemen, Bollywood News, Bollywood, Bollywood News in Hindi, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2017 07:50:19 IST
मुंबई. फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अपनी सगाई की खबरों को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. भारती ने मीडिया में आ रही सगाई की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
 
 
अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्‍तान टाइम्‍स  में छपी खबर के मुताबिक कॉमेडियन भारती ने  सगाई की खबरों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि उन्होंने कोई सगाई नहीं कि है. भारती ने कहा कि अभी मेरी सगाई नहीं हुई है लेकिन मैं और हर्ष इस महीने के अंत में सगाई करेंगे. 
 
 
भारती ने खबर पर भड़ास निकालते हुए बताया कि यह काफी दुख की बात है कि लोग हमारे बारे में कुछ भी खबर फैलाने लगते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मैं पार्टी  करूं और फोटो शेयर करूं तो लोग मेरी सगाई की खबरें बनाने लगे. वहीं कल को मैं किसी सो के लिए दुल्‍हन का ड्रेस पहनती हूं तो लोग कहेंगे कि मेरी शादी हो गई है.
 
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यह खबर मीडिया में काफी वायरल हो रही थी फेमस कॉमेडियन भारती सिंह दो साल तक डेटिंग करने के बाद आखिरकार रविवार को अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से इंगेजमेंट कर ली हैं. इतना ही नहीं खबर यह भी थी कि रोके की रस्म में कुछ खास दोस्त और परिवारवाले शामिल रहे. 
 
 

Tags