Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से किया ‘रोका’

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से किया ‘रोका’

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह दो साल तक डेटिंग करने के बाद आखिरकार रविवार को अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से इंगेजमेंट कर ली हैं. उनके बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया टीवी पर आने वाले कॉमेडी शोज के जाने-माने लेखक हैं. साथ ही हर्ष शो कॉमिडी नाइट्स बचाओ के राइटर हैं.

Bollywood News, Bollywood, roka ceremony, Bharti Singh, Haarsh Limbhachiyaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2017 17:28:39 IST
मुंबई: फेमस कॉमेडियन भारती सिंह दो साल तक डेटिंग करने के बाद आखिरकार रविवार को अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से इंगेजमेंट कर ली हैं. उनके बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया टीवी पर आने वाले कॉमेडी शोज के जाने-माने लेखक हैं. साथ ही हर्ष शो कॉमिडी नाइट्स बचाओ के राइटर हैं.
 
 
रोके की रस्म में कुछ खास दोस्त और परिवारवाले शामिल रहे. रोके की रस्म में मेहमान के रूप में पहुंचने वाले लोगों में से एक ने बताया, ‘रोके की रस्म के बाद अंधेरी के एक रेस्तरां में पार्टी रखी गई, सबकुछ लास्ट मोमेंट में डिसाइड किया गया था.
 
इंडस्ट्री से इनवाइटेड मेहमानों में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, प्रड्यूसर विपुल शाह और शो के कुछ क्रू मेंबर्स ही थे. कृष्णा ने खूब डांस किया और हर्ष और भारती को भी डासं फ्लोर तक खींचकर ले गए. तीनों ने रातभर डांस कर धमाल मचाया.’ खबर है कि भारती और हर्ष इसी साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की जोड़ी नच बलिए में भी पार्टिसिपेट करने वाली है.
 

Tags