Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस से गठबंधन के बाद SP ने जारी की 77 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

कांग्रेस से गठबंधन के बाद SP ने जारी की 77 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

एकतरफ समाजवादी पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 77 उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए हैं. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस रविवार शाम को गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया है.

UP election 2017, Uttar Pradesh, candidate list, SP, Congress, BSP, Shivpal yadav, Beni Prasad Verma, Kissa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2017 16:49:38 IST
लखनऊ: एकतरफ समाजवादी पार्टी (SP) ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 77 उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए हैं. वहीं दूसरी तरफ SP और कांग्रेस रविवार शाम को गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया है. अब तक पार्टी ने कुल 286 उम्मीदवारों के नामों की घोषण कर दी है.
 
 
इस लिस्ट से SP के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी का नाम गायब है, जबकि शिवपाल सिंह यादव द्वारा जारी की गई लिस्ट में उनको नौतनवा सीट से टिकट मिला था. फिलहाल अमरमणि त्रिपाठी कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में जेल में बंद हैं. अब नौतनवा सीट से कौशलेन्द्र सिंह ‘मुन्ना’ को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
 
 
इससे पहले SP  दो लिस्ट जारी कर चुकी है, जिनमें 191 और 18 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो चुका है. इससे पहले दूसरी लिस्ट में शिवपाल  को टिकट मिला था लेकिन उनके बेटे को टिकट नहीं मिला था. बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को कैसरगंज सीट से टिकट दिया था. पार्टी ने इस लिस्ट में मुस्लिमों को ज्यादा तरजीह दी थी. इसमें 5 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल थे.
 
 
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक कुल 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव 15 फरवरी को कराए जाएंगे. चुनावों का नोटिफिकेशन 20 जनवरी 2017 को जारी होगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख भी 27 जनवरी होगी. 28 तारीख को नामों की छंटाई होगी. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी. 

Tags