Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp के ये 10 राज़ नहीं जानते होंगे आप

WhatsApp के ये 10 राज़ नहीं जानते होंगे आप

आज के समय में लगभग हर एक हाथ में स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन है तो वॉट्सऐप जरूर ही होगा. सभी लोग आसानी वॉट्सऐप ऑपरेट भी कर रहे हैं लेकिन इसके कुछ ऐसे सिक्रेट्स भी हैं जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे.

WhatsApp, WhatsApp Tricks, WhatsApp Secrets Feature, 10 Secrets of WhatsApp, Tech News, India News, Social Media
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2017 10:01:52 IST
नई दिल्ली : आज के समय में लगभग हर एक हाथ में स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन है तो वॉट्सऐप जरूर ही होगा. सभी लोग आसानी वॉट्सऐप ऑपरेट भी कर रहे हैं लेकिन इसके कुछ ऐसे सिक्रेट्स भी हैं जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे.
 
1. कैलेंडर
WhatsApp के कैलेंडर फीचर के बारे में तो कई लोग जानते भी नहीं है लेकिन ये है बड़े काम का. जैसे ही मैसेज में आप कोई डेट टाइप करते हैं तो यह आपको कैलेंडर का लिंक देता है जिस पर जाकर आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.
 
2. ग्रुप चैट म्यूट
ग्रुप्स में आने वाले मैसेज से कई लोग परेशान हैं, यदि आप भी हैं तो ग्रुप चैट पर टैप करें और ग्रुप इन्फो में जाकर म्यूट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
 
 
3. नीले टिक्स से छुटकारा
यदि आप चाहते हैं कि मैसेज भेजने वाले को ये पता नहीं चले कि आपने मैसेज पढ़ा या नहीं तो सेटिंग्स में प्राइवेसी में जाकर रेड रिसिप्ट को डिसेबल कर दें.
 
4. प्रोफाइल फोटो छिपाएं
यदि आप चाहते हैं कि जिन लोगों को आप नहीं जानते हैं वे आपकी फोटो को नहीं देखें तो आप प्राइवेसी में जाकर प्रोफाइल फोटो में माई कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन चुन सकते है.
 
 
5. दूसरों से मैसेज छिपाएं
सेटिंग्स में नोटिफिकेशन में जाएं और शो प्रीव्यू को ऑफ कर दें. इससे नोटिफिकेशन में सिर्फ नाम दिखेगा, मैसेज नहीं.
 
6. टेक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक्स करें
आप मैसेज भेजते समय फॉर्मैटिंग भी कर सकते हैं. बोल्ड करने के लिए टेक्स्ट को दो * के बीच में लिखें. जैसे कि *Hi*. आइटैलिक्स के लिए अंडरस्कोर का इस्तेमाल करें. जैसे _I love you_.
 
7. कैमरा रोल से इमेज हटाएं
यदि आप चाहते हैं कि वॉट्सऐप के सभी फोटो आपके पर्सनल फोटो के साथ न दिखें तो iOS यूजर्स सेटिंग्स से चैट्स में जाएं. वहां से फोटो में और सेव इनकमिंग मीडिया को ऑफ कर दें. एंड्रॉयड यूजर्स sdcard/WhatsApp/Media में जाकर New पर टैप करें और फिर .nomeida नाम से एक फाइल क्रिएट करें.
 
8. लॉक करें
वॉट्सऐप को आप लॉक भी कर सकते हैं. एंड्रॉयड और विंडोज यूजर्स वॉट्सऐप को WhatsApp Locker ऐप के जरिए कर सकते हैं.
 
 
9. कंप्यूटर पर वॉट्सऐप देखें
यदि आप डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप देखना चाहते हैं तो वॉट्सऐप ऑन करें और web.whatsapp.com में जाकर वॉट्सऐप फॉर वेब का ऑप्शन चुनें. अब फोन से डेस्कटॉप पर खुला कोड स्कैन करें. फिर आपका वॉट्सऐप कनेक्ट हो जाएगा लेकिन आपके फोन में नेट ऑन होना चाहिए.
 
10. लास्ट सीन छिपाएं
वैसे तो ये फीचर आपको पता ही होगा, फिर भी चलिए आपके बता ही देते हैं. लास्ट सीन छिपाने के लिए सेटिंग्स में अकाउंट में जाएं. वहां से प्राइवेसी में जाकर लास्ट सीन को ऑफ कर दें.

Tags