Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Redmi Note 4 में ऐसा क्या है कि चंद मिनटों में हो गया आउट ऑफ स्टॉक

Redmi Note 4 में ऐसा क्या है कि चंद मिनटों में हो गया आउट ऑफ स्टॉक

साल 2017 के सबसे धांसू स्मार्टफोन रेडमी नोट-4 की पहली सेल आज फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट पर शुरू हुई. फोन के दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि मिनटों में फ्लिपकार्ट पर फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया.

Xiaomi Redmi note 4 sell on Flipkart out of stock in few minutes
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2017 04:29:26 IST
नई दिल्ली : साल 2017 के सबसे धांसू स्मार्टफोन रेडमी नोट-4 की पहली सेल आज फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट पर शुरू हुई. फोन के दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि मिनटों में फ्लिपकार्ट पर फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया.
 
रेडमी नोट-4 के तीन वेरियंट की सेल आज शुरू हुई थी. पहले वेरियंट में 2 जीबी, दूसरे में 3 जीबी और तीसरे में 4 जीबी रैम है. साथ ही इसमें 4100 एमएएच की दमदार बैटरी भी है.
 
 
कैसा है Redmi Note 4 ?
वेरियंट- 2GB/32GB, 3GB/32GB, 4GB/64GB
डिस्प्ले- 5.5 इंच एचडी
बॉडी- मेटल
रैम- 2GB, 3GB और 4GB
प्रोसेसर– 625 स्नैपड्रैगन 
कलर- ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे 
रियर कैमरा- 13 मेगापिक्सल CMOS सेंसर और LED फ्लैश लाइट के साथ
फ्रंट कैमरा- 5 मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो
नेटवर्क- 4G VoLTE
कीमत- 9999 (2GB), 10999 (3GB) और 12999 (4GB)
फिंगरप्रिंट सेंसर– हां
सिम- डुअल हाईब्रिड सिम (4G VoLTE)
बैटरी- 4100 mAh
कनेक्टिविटी- 4G VoLTE, wi-fi, Bluetooth, GPS, Micro-USB

Tags