Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • लॉन्च हुआ LG का मिडरेंज स्मार्टफोन X300, जानिए कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन

लॉन्च हुआ LG का मिडरेंज स्मार्टफोन X300, जानिए कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन

दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी ने नए साल की शुरुआत में मिडरेंज का स्मार्टफोन LG X300 लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 7.0 नूगा है.

LG X300, LG Smartphone, specification of LG X300, LG Mobiles, Price of LG X300, Tech news
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2017 04:54:33 IST
नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी ने नए साल की शुरुआत में मिडरेंज का स्मार्टफोन LG X300 लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 7.0 नूगा है.
 
LG X300 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इस फोन का प्रोसेसर 1.4GHz क्वॉड कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 425 है. फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
 
 
इसमें 2500mAh की बैटरी दी गई है जिसे निकाला नहीं जा सकता. फोन के डिस्प्ले 5 इंच का है जिसका रिजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. वहीं कनेक्टिवीटी की बात करें तो 3जी/4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस और एनएफसी फीचर्स दिए गए हैं.
 
 
फिलहाल यह फोन कोरिया में लॉन्च किया गया है. भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. फोन की कीमत 253000 कोरियाई वॉन यानी 14 हजार 800 रुपये है.

Tags