Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • ‘डाटा वॉर’ में Vodafone की भी एंट्री, 1GB के दाम में मिलेगा 4GB डाटा

‘डाटा वॉर’ में Vodafone की भी एंट्री, 1GB के दाम में मिलेगा 4GB डाटा

टेलिकॉम कंपनियां में मचे डाटा वॉर में वोडाफोन भी शामिल हो गई है. वोडाफोन इंडिया ने 4जी यूजर्स के लिए पहले की कीमत पर चार गुना तक ज्यादा डाटा का नया प्लान लांच किया है. कंपनी के अनुसार यह प्लान सभी सर्किल्स में उपलब्ध है.

Vodafone, Supernet, Vodafone 4G, Airtel, Reliance JIO, Idea, Free Internet Data
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2017 08:03:57 IST
नई दिल्ली : टेलिकॉम कंपनियां में मचे डाटा वॉर में वोडाफोन भी शामिल हो गई है. वोडाफोन इंडिया ने 4जी यूजर्स के लिए पहले की कीमत पर चार गुना तक ज्यादा डाटा का नया प्लान लांच किया है. कंपनी के अनुसार यह प्लान सभी सर्किल्स में उपलब्ध है. कंपनी ने पहला प्लान 250 और दूसरा प्लान 999 रुपए में लांच किया है.
 
 
कंपनी के नए प्लांस इस प्रकार हैं. 150 रुपए में 1 जीबी 4जी डाटा, 250 रुपए में 4 जीबी 4जी डाटा, 350 रुपए में 6 जीबी 4जी डाटा, 450 रुपए में 9 जीबी 4जी डाटा, 650 रुपए में 13 जीबी 4जी डाटा, 999 रुपए में 22 जीबी 4जी डाटा, 1500 रुपए में 35 जीबी 4जी डाटा.
 
 
वोडाफोन इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा कि हमारे ग्राहकों द्वारा ऑनाइन वीडियो और कंटेट के इस्तेमाल में इजाफा हुआ है. इन डेटा पैक्स के जरिए देशभर के 17 सर्किल्स में लगातार बड़ रहे 4जी ग्राहक अब मोबाइल इंटरनेट का और अधिक आनंद ले सकते हैं. यह पहली बार या कम 4जी इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भी प्रोत्साहित करेगा.
 
 
बता दें कि वोडाफोन के ये प्लांस एयरटेल, आइडिया और रिलांयस जियो को शानदार डाटा प्लांस को मद्देनजर लांच किया गया है.
 

Tags