Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब साल भर फ्री 4G डाटा देगा Idea

अब साल भर फ्री 4G डाटा देगा Idea

रिलायंस जिओ के टेलीकॉम मार्केट में उतरने और फ्री वेलकम ऑफर के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों में मोबाइल उपभोक्ताओं को रिझाने की होड़ शुरु हो गई है. इसी क्रम में रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल के बाद आइडिया सेल्युलर भी अपने ग्राहकों के लिए 1 साल तक Free 4G डाटा का स्पेशल प्लान लेकर आई है.

Idea, 4G Free Data, Airtel, Jio, Vodafone
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2017 09:10:41 IST
नई दिल्ली : रिलायंस जिओ के टेलीकॉम मार्केट में उतरने और फ्री वेलकम ऑफर के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों में मोबाइल उपभोक्ताओं को रिझाने की होड़ शुरु हो गई है. इसी क्रम में रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल के बाद आइडिया सेल्युलर भी अपने ग्राहकों के लिए 1 साल तक Free 4G डाटा का स्पेशल प्लान लेकर आई है. 
 
 
आइडिया ने बुधवार को एक साल तक फ्री 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस वाला टेरिफ प्लान लॉन्च किया. मौजूदा प्रीपेड 4G स्मार्टफोन ग्राहकों को 348 के रीचार्ज पैक के साथ 1जीबी 4G डाटा फ्री मिलेगा. नए 4जी हैंडसेट पर इस कीमत का रिचार्ज करने पर ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस के साथ 4 जीबी डेटा मिलेगा, यानि 3 जीबी इंटरनेट डेटा अतिरिक्त. इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस भी शामिल हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. इस प्लान के तहत 365 दिनों में ज्यादा से ज्यादा 13 बार रीचार्ज करा पाएंगे.  
 
 
बता दें कि पिछले दिनों एयरटेल ने भी 1 साल के लिए फ्री इंटरनेट प्लान की घोषणा की थी. 3जीबी 4जी इंटरनेट डाटा फ्री दिया जाएगा।.हालांकि यह प्लान केवल नए 4जी यूजर्स के लिए ही है. साथ इस ऑफर का लाभ केवल वो यूजर्स ही उठा सकते हैं, जो किसी दूसरी कंपनी की नेटवर्क से एयरटेल 4जी में पोर्ट करेंगे. यह ऑफर पूरे भारत में 4 जनवरी से 28 फरवरी तक जारी रहेगा.
 

Tags