Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 31 मार्च के बाद भी जारी रहेगी JIO की फ्री इंटरनेट सर्विस !

31 मार्च के बाद भी जारी रहेगी JIO की फ्री इंटरनेट सर्विस !

जी हां! आपने ठीक पढ़ा रिलायंस अपनी फ्री इंटरनेट सर्विस को 31 मार्च के बाद भी जारी रख सकती है. जानकारों का दावा है कि जिओ से निपटने के लिए शीर्ष तीन टेलिकॉम कंपनियां भी फ्री कॉलिंग पैक्स और सस्ते डेटा पैक्स ऑफर कर रही है.

JIO 4G, 4g reliance jio, Reliance, airtel, vodafone, idea, happy new year offer, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2016 08:37:41 IST

नई दिल्ली: जी हां! आपने ठीक पढ़ा रिलायंस अपनी फ्री इंटरनेट सर्विस को 31 मार्च के बाद भी जारी रख सकती है. जानकारों का दावा है कि जियो की चुनौती से निपटने के लिए शीर्ष तीन टेलिकॉम कंपनियां भी  फ्री कॉलिंग पैक्स और सस्ते डेटा पैक्स ऑफर कर रही है.

हाल ही में रिलायंस के प्रमुख मुकेश अम्बानी ने  31 मार्च 2017 तक हैपी न्यू ईयर ऑफर का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद से बाकी टेलिकॉम कंपनियों को अपने डेटा और कॉल पैक्स सस्ते करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

Idea ने दी JIO को असली टक्कर, 148 रूपये में देशभर में करें अनलिमिटेड वॉयस कॉल

इस मजबूरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां पहले टेलीकॉम क्षेत्र की शीर्ष कंपनियां 250 रूपये में मात्र 1 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट ही दे रहीं थी. वहीं अब यही  कंपनियां उतने ही रुपयों में 1जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कालिंग का ऑफर भी दे रही हैं.

इस बारे में एचएसबीसी में टेलीकॉम ऐनालिस्ट राजीव शर्मा ने बताया है कि ‘अगर बाकी कंपनियां इसी तरह अपने डेटा और कॉलिंग पैक्स के दाम घटाती रहेंगी तो जियो अपना फ्री ऑफर 31 मार्च से आगे के लिये भी बढ़ा सकता है.’ ऐसा इसलिए क्योंकि इस से लोग अपने वर्तमान ऑपरेटर को छोड़ जियो का दामन थामना बंद कर सकते हैं. ऐसे में अपने ग्राहकों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को जारी रखने के लिए जियो इस ऑफर को बढ़ा सकता है.

JIO से मुकाबले में Idea के बाद वोडाफोन भी लाया Unlimited Free Calling ऑफर, 1GB डेटा भी मुफ्त

ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर के विश्लेषकों ने भी इस बात पर सहमति जताई है. इन्हें लगता है कि 4जी इन्टरनेट के बाज़ार में अपनी बैठ बढ़ाने और बनाये रखने के लिए जियो ऐसा कदम उठा सकता है. 

Tags