Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका ने चीन को चेताया, कहा अपने हितों की रक्षा करना जानते हैं हम

अमेरिका ने चीन को चेताया, कहा अपने हितों की रक्षा करना जानते हैं हम

साउथ चाइना सी पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर पर चीन को चेतावनी दी है. बता दें कि इस क्षेत्र को लेकर दोनो देश लंबे समय से एक दुसरे के आमने-सामने रहे हैं.

Donald Trump, China, America, Warns, South China Sea, Beijing,  White House, War
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 09:09:00 IST
वाशिंगटन : साउथ चाइना सी पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस  बार अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर पर चीन को चेतावनी दी है. बता दें कि इस क्षेत्र को लेकर दोनो देश लंबे समय से एक दुसरे के आमने-सामने रहे हैं.
 
अमेरिका ने कहा है कि वह दक्षिण चीन सागर पर अपने हितों की रक्षा करेगा. अमेरिका ने कहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र की भी रक्षा करेगा. अमेरिका की धमकी पर चीन भी चुप नहीं है. यहां तक की चीन ने  भी अमेरिका को युद्ध की धमकी तक दे डाली है.
 
 
इसके पहले चीन भी अमेरिका को युद्ध की धमकी दे चुका है. कुछ दिन पहले चीनी मीडिया में चीन को युद्ध की धमकी की बत कही गई थी. चीनी सरकारी अखबार ने कहा था कि ट्रंप आग से मत खेलें. व्हाइट हाउस ने साफ कहा है कि वह अपने हितों की रक्षा करना जानता है. बता दें कि दक्षिण चीन सागर पर चीन के अलावा कई और भी देश अपना अधिकार जताते रहे हैं. 
 
 
डोनल्ड ट्रंप ने भी कई बार चीन को धमकाने और डराने की कोशिश की है. इस बार व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने एक संवाददाता संम्मेलन में कहा कि मेरा मानना है कि कि दक्षिण चीन सागर के जो क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में आता है और जिनका इस्तेमाल अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में होता है वहां अमेरिका अपने हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगा.
 

Tags