Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब में हार मानने वाला AAP का ‘फर्जी खत’ वायरल, चुनाव आयोग से की शिकायत

पंजाब में हार मानने वाला AAP का ‘फर्जी खत’ वायरल, चुनाव आयोग से की शिकायत

आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब प्रभारी संजय सिंह के कथित पत्र से पार्टी में खलबली मच गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम पर लिखी गई चिट्ठी में AAP की हार की आशंका जताई गई है. साथ ही केजरीवाल की रैलियां कम करने की बात लिखी गई है.

Sanjay Singh, Fake Letter, Arvind Kejriwal, AAP, Election Commission, Congress, Prashant Kishor, Punjab, Punjab Election 2017, Kissa Kursi Ka
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2017 04:41:13 IST
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब प्रभारी संजय सिंह के कथित पत्र से पार्टी में खलबली मच गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम पर लिखी गई चिट्ठी में AAP की हार की आशंका जताई गई है. साथ ही केजरीवाल की रैलियां कम करने की बात लिखी गई है. AAP ने कथित पत्र को वायरल करने का आरोप कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर लगाया है.
 
 
क्या लिखा है कथित पत्र में ?
कथित पत्र में संजय ने केजरीवाल को लिखा है कि पंजाब का इंटर्नल सर्वे हमारे अनुकूल नहीं है. कांग्रेस को 69 सीटों पर पकड़ जमाए बैठी है और 11 सीटों पर बढ़ रही है. फिलहाल हम अकाली दल से तो आगे चल रहे हैं लेकिन हो सकता है आने वाले दिनों में ये स्थिती भी उलट जाए. पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा बनेगी. तब उन्होंने कहा था कि हाल ही में पंजाब के लोगों से बातचीत की है. आप के सपोर्टर ने ही ऐसा कहा है.  
 
 
संजय ने केजरीवाल को आगे लिखा है कि आपकी रैलीयां पंजाब में धीरे-धीरे कम कर दी जाएं और यहां के स्थानीय नेताओं को रैलियों के लिए आगे कर दिया जाए. ऐसा करने से अगर पंजाब में हम सरकार बनाने में असफल रहते हैं, तो आपका इस परिणाम से फासला बनाया जा सकता है. 2019 की रणनीति के लिए यह आवश्यक है.
 
 
कथित पत्र को बताया फर्जी
कथित पत्र के सामने आने के बाद संजय सिंह ने इसे फर्जी करार दिया. इन सब के पीछे कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जिम्मेदार ठहराया. संजय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रशांत किशोर के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ने फर्जीवाड़ा करने की ट्रेनिंग ठीक से नहीं ली. मेरा सिग्नेचर वैसा नहीं होता है जैसा पत्र में है.
 
 
EC में की शिकायत
साथ ही संजय सिंह ने ट्वीट में अपने पासपोर्ट की कॉपी के सिग्नेचर को दिखाया जिसमें दोनों में काफी अंतर है. वहीं AAP की पंजाब ईकाई इस कथित पत्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है. आयोग से AAP ने पत्र को जारी करने वाले का पता लगाने  की मांग की है.

Tags