Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमेरिका में गुजराती कारोबारी हिरासत में, बचाव में आगे आईं सुषमा स्वराज

अमेरिका में गुजराती कारोबारी हिरासत में, बचाव में आगे आईं सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका में बम की धमकी देने पर गुजराती कारोबारी की गिरफ्तारी पर रिपोर्ट मांगी है. गिरफ्तार हुआ कारोबारी बड़ौदा के हैं. उनका नाम परामन राधाकृष्णन है. विदेश मंत्री राधकृष्णन की मदद के लिए सामने आई हैं सुषमा ने इस मामले में अमेरिका में भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है.

Indian Ambassador, U.S., Bomb, Scare United States, America, Arrested, Bussinessman, India, Gujarat, Baroda,
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2017 04:47:11 IST
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका में बम की धमकी देने पर गुजराती कारोबारी की गिरफ्तारी पर रिपोर्ट मांगी है. गिरफ्तार हुए कारोबारी बड़ौदा के हैं. उनका नाम परामन राधाकृष्णन है. विदेश मंत्री राधकृष्णन की मदद के लिए सामने आई हैं. सुषमा ने इस मामले में अमेरिका में भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है. 
 
राधाकृष्णन को अमेरिका के डकोटा में एक एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने इस मामले में सुषमा स्वराज से मदद करने को कहा है. अहमद पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि स्वराज को राधाकृष्णन के मामले में उनकी जल्द रिहाई के लिए कदम उठाने चाहिए.
 
 
आरोप है कि राधाकृष्णन ने कथित तौर पर एयरपोर्ट पर बम होने की बात कही थी. उन्होंने कथित तौर पर ट्रैवेल एजेंट से अपने बैग में विस्फोटक होने की बात कही थी. उन्हें गिरफ्तार करके उनपर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी धाराएं लगा दी गई है.
 
राधाकृष्णन की पत्नी ने सुषमा से मदद मांगी थी. पत्नी रेनू ने कहा कि उनके पति एक ईमानदार शख्स हैं और उन्हें झूठे आरोप लगाकर फंसाया गया है. सुषमा ने जवाब देते हुए कहा मैने अमेरिका में मौजूद भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है.

Tags