Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सपा-बसपा का सफाया होने के बाद यूपी में होगी अच्छे दिनों की वापसी: राजनाथ सिंह

सपा-बसपा का सफाया होने के बाद यूपी में होगी अच्छे दिनों की वापसी: राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली में सपा और बसपा पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी में भी अच्छे दिनों की वापसी होगी.

UP Election 2017, Kissa Kursi Kaa, Rajnath Singh, Akhilesh Yadav, Mayawati, Samajwadi Party, Bahujan Samaj Party
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2017 13:41:14 IST
बदायूं: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली में सपा और बसपा पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी में भी अच्छे दिनों की वापसी होगी.
 
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा,’ इस बार के चुनाव में सपा और बसपा को पूरी तरह से साफ़ करने के बाद ही यूपी में अच्छे दिनों की वापसी होगी.’
 
उन्होंने कहा कि सरकारी शह पर पूरे प्रदेश में शराब का गोरखधंधा चल रहा है. राज्य में बीजेपी की सरकार आने पर यूपी में अच्छे दिनों की वापसी होगी.
 
 
उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोग हमसे ये पूछते रहते है कि अच्छे दिन वापस कब आएंगे हम उनको बताना चाहते है यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर अच्छे दिनों की वापसी होगी. गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने है. जिनके नतीजे 11 मार्च को आएंगे.

Tags