Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भंसाली की अगली फिल्म में ‘प्रॉस्टीट्यूट’ बनेंगी प्रियंका ?

भंसाली की अगली फिल्म में ‘प्रॉस्टीट्यूट’ बनेंगी प्रियंका ?

अमेरिका में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड में फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. अगर आप देसी गर्ल के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. प्रियंका डायरेक्टर संजय लीला की साहिर लुधियानवी की बायोपिक में नहीं बल्कि संजय के ही अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगी.

Priyanka chopra, prostitute, sanjay leela bhansali, Shah rukh Khan, Sahir Ludhyanvi, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2017 07:54:22 IST
मुंबई: अमेरिका में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड में फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. अगर आप देसी गर्ल के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. प्रियंका डायरेक्टर संजय लीला की साहिर लुधियानवी की बायोपिक में नहीं बल्कि संजय के ही अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगी.
 
 
दरअसल पिछले कई दिनों से बीटाउन में इस बात की चर्चा थी कि पीसी संजय लीला भंसाली कि फिल्म शायर साहिर लुधियानवी की बायोपिक में नजर आंयेगी. जिसमें उनके अपोजिट शाहरुख खान लीड रोल में होंगें. लेकिन यह महज एक अफवाह थी.
 
 
प्रियंका चोपड़ा संजय की अगली फिल्म होंगी. जिसमें वो एक प्रोस्टीट्यूट का किरदार निभाने वाली हैं. जानकारी के मुताबकि यह फिल्म भी बायोपिक बेस्ड होगी. सूत्रों की मानें तो पीसी अपने इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. पीसी जल्द से जल्द अमेरिका में क्वांटिको की शूटिंग खत्म करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शूरू कर देंगी.
 
 
आपको बता दें कि हॉलीवुड सीरीज क्वान्टिको में जाने से पहले प्रियंका बॉलीवुड में जय गंगाजल आखिरी फिल्म थी. इसके पहले वो संजय लीली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में नजर आईं थी. जिसमें वो काशीबाई की भूमिका निभाई थी.

Tags