Inkhabar

Video: रईस के अवतार में दिखे अखिलेश यादव, मजमूदार बनें PM मोदी

शाहरुख खान की फिल्म रईस इनदिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. फिल्म के डायलॉग तो लोगों की जुबान पर चढ़े हैं. ऐसे में अगर रईस शाहरुख खान की जगह रईस अखिलेश यादव दिखाई दें तो... यह सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रईस के रोल में नजर आ रहे हैं.

Shah Rukh Khan, Raees trailer, UP Election 2017, Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh Chief Minister, pm modi, spoof video, Election 2017, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 09:30:51 IST
लखनऊ. शाहरुख खान की फिल्म रईस इनदिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. फिल्म के डायलॉग तो लोगों की जुबान पर चढ़े हैं. ऐसे में अगर रईस शाहरुख खान की जगह रईस अखिलेश यादव दिखाई दें तो… यह सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रईस के रोल में नजर आ रहे हैं. 
 
 
दरअसल, इस वीडियो को यूपी में चुनावी माहौल को मद्देनजर रखते हुए समाजवादी पार्टी के पक्ष में बनाया गया है. इस वीडियो में फिल्म के कई कलाकारों में ऐनीमेशन के जरिए बदलाव किया गया है. इस वीडियो में जहां अखिलेश शाहरुख खान की भूमिका में लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी यानी मजमूदार के रोल में मोदी और शिवपाल यादव को दिखाया है.

 
 
ऐनमेटर फैजान सिद्दकी ने ‘रईस’ फिल्म के ट्रेलर में बदलाव करते हुए पल यादव को माहिरा खान के तौर पर पेश किया गया है.  इस वीडियो में अखिलेश यादव शाहरुख के डायलॉग भी बोलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के एक डायलॉग में मोदी नवाजुद्दीन की आवाद में कहते हुए दिखाए गए हैं कि ‘ज्यादा ऊंचा मत उड़, कट जाएगा.’ इस पर शाहरुख खान की आवाज में अखिलेश जवाब देते हुए कह रहे हैं कि ‘अगर कटने का डर होता, तो पतंग नहीं चढ़ाता, फिरकी पकड़ता.
 
शनिवार को जारी किया गया यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक  2.5 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.

 

Tags