Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • तो क्या यूपी पुलिस अब सनी लियोनी से भी करेगी पूछताछ?

तो क्या यूपी पुलिस अब सनी लियोनी से भी करेगी पूछताछ?

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी अब मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं. दरअसल, यूपी एसटीएफ नोएडा के 3700 करोड़ रुपए के ऑनलाइन घोटाले के मामले में सनी लियोनी से पूछताछ कर सकती है.

Noida, Sunny Leone, Actress Sunny Leone, online scam, Facebook Like scam, 3700 crore ponzi scam, UP Police, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 07:27:02 IST
नोएडा. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी अब मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं. दरअसल, यूपी एसटीएफ नोएडा के 3700 करोड़ रुपए के ऑनलाइन घोटाले के मामले में सनी लियोनी से पूछताछ कर सकती है. 
 
 
दरअसल, इस घोटाले के उजागर के साथ बॉलीवुड की कई हस्तियों का नाम भी सामने आया था. इसमें से एक नाम सनी लियानी का है.  घोटाले के मुख्य आरोपी और इस कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल ने अपने ई-कॉमर्स पोर्टल की लॉन्चिंग के मौके एक पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें सनी लियोनी को बुलाया था. जो कि पिछले साल 29 नवंबर को था. इसके अलावा सनी अनुभव मित्तल के जन्मदिन की पार्टी में भी साथ दिख चुकी हैं.
 
 
वहीं एसटीएफ का कहना है कि ‘प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स ऐक्ट, 1978 के अनुसार इस तरह की किसी भी स्कीम का प्रचार करना गैरकानूनी है. इसके अलावा इस आयोजन में सनी लियोनी के आने के सबूत के साथ तस्वीरें भी मिली है. एसटीएफ के डीएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो सनी लियोनी से भी पूछताछ की जा सकती है
 

Tags