Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पंखे से लटका मिला इस मशहूर एक्ट्रेस का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान…

पंखे से लटका मिला इस मशहूर एक्ट्रेस का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान…

कोलकाता में एक मशहूर अभिनेत्री का शव उनके घर से बरामद किया गया है. बांग्ला एक्ट्रेस बितस्ता सालिनी साहा का शव उनके फ्लैट में छत से लटका हुआ पाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच भी.शुरू कर दी है.

bitasta salini saha, bengali actress bitasta salini saha, bengali actress, Kolkata, bitasta salini saha dead body, entertainment news, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 06:44:51 IST
कोलकाता. कोलकाता में एक मशहूर अभिनेत्री का शव उनके घर से बरामद किया गया है. बांग्ला एक्ट्रेस बितस्ता सालिनी साहा का शव उनके फ्लैट में छत से लटका हुआ पाया गया है.  पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच भी.शुरू कर दी है.
 
 
पुलिस के अनुसार  बितस्ता सालिनी का शव कई दिनों से पड़े रहने के कारण खराब हो चुका है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बितास्ता ने दो दिनों तक अपनी मां ने और दोस्तों के कॉल्स नहीं उठाए.  किसी तरह का कोई कॉन्टेक्ट न होने के कारण परेशान होकर जब बितास्ता की मां उनसे मिलने फ्लैट पहुंची तो कई बार बैल बजाने के बाद भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. 
 
 
इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहीं तुरंत पहुंची और जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो फ्लैट के अंदर  बितास्ता का शव छत से लटका हुआ मिला.
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बितस्ता के कलाई की नस कटी हुई थी. साथ ही उनके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. खबर यह भी है कि बितस्ता ने कुछ  कुछ समय पहले अपने फेसबुक पर दुखभरे पोस्ट किए थे.  फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

Tags