Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनावी मौसम में कुछ इस तरह शायराना हो रहे हैं मोदी और राहुल

चुनावी मौसम में कुछ इस तरह शायराना हो रहे हैं मोदी और राहुल

विधानसभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस में जमकर जंग चल रही है. लगातार रैलियां हो रही हैं और एक-दूसरे पर निशाने लगाए जा रहे हैं. कहींं, स्कैम और विकास की अलग-अलग परिभाषाएं दी जा रही हैं तो कहीं, नेता शायराना अंदाजा में निशाना साधा रहे हैं.

narendra modi, rahul gandhi, election 2017, up election 2017, congress, bharatiya janta party
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 17:12:13 IST
नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस में जमकर जंग चल रही है. लगातार रैलियां हो रही हैं और एक-दूसरे पर निशाने लगाए जा रहे हैं. कहींं, स्कैम और विकास की अलग-अलग परिभाषाएं दी जा रही हैं तो कहीं, नेता शायराना अंदाजा में निशाना साधा रहे हैं.
 
पिछले कुछ दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शायरी के जरिए एक-दूसरे को निशाने पर लिया. राहुल गांधी अमूमन बहुत कम शायरी बोलते दिखते हैं लेकिन यूपी के सहारनपुर में उन्होंने यूपी वाले लहजे और शायरी के जरिए लोगों से जुड़ने की कोशिश की.
 
 
पांच फरवरी को सहारनपुर की रैली में राहुल गांधी ने फिराक गोरखपुरी के शब्दों में कहा था, ‘हम दोनों में फरक है बस इतना, एक कहता है ख्वाब, एक कहता है सपना.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हिंदी और उर्दू का दोआब हूं, मैं वो आइना हूं जिसमें आप हैं. हमारा गठबंधन यूपी के भविष्य का आईना है.’
 
क्या कहा पीएम मोदी ने
इस रैली में उन्होंने स्कैम की नई परिभाषा भी ​दी थी. उन्होंने कहा था कि स्कैम का मतलब है सेवा, करेज (साहस), एबिलिटी (क्षमता) और मॉडेस्टी (नम्रता).’ यह पीएम मोदी के उस बयान का पलटवार था, जिसमें उन्होंने स्कैम का मतलब ‘समाजवादी, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती’ बताया था.
 
 
आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने भी शायरना अंदाज में विरोधियों पर निशाना साधा. वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘शहर तुम्हारा, कातिल तुम, शहीद तुम, हाकिम तुम, मुझे यकीन है कि मेरा ही कसूर निकलेगा.’ नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को लेकर विपक्ष के रवैये पर भी सवाल ​उठाया था.

Tags