Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • राजनीतिक पार्टी बना सकता है हाफिज सईद, पाक चुनाव आयोग से कर रहा है संपर्क

राजनीतिक पार्टी बना सकता है हाफिज सईद, पाक चुनाव आयोग से कर रहा है संपर्क

आतंकी सरगना हाफिज सईद अब पाकिस्तान की राजनीति में आने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी है कि हाफिज अब पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. नई पार्टी बनाने के लिए वह चुनाव आयोग के संपर्क में है.

Hafiz Saeed, Political Party, Pakistan, Terrorist, Election, Party
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2017 03:16:18 IST
इस्लामाबाद : आतंकी सरगना हाफिज सईद अब पाकिस्तान की राजनीति में आने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी है कि हाफिज अब पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. नई पार्टी बनाने के लिए वह चुनाव आयोग के संपर्क में है.
 
बता दें कि आतंकी संगठन जमात-उद-दावा ने अब अपना नाम बदलकर ‘तहरीक आजादी जम्मू एंड कश्मीर’ कर दिया है. खबर है कि हाफिज सईद इसी संगठन को चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन करवाकर पाकिस्तान में चुनाव लड़ सकता है.
 
 
हाफिज ने चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरु कर दी हैं. सईद नई पार्टी बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन करवाने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि हाफिज सईद को अमेरिका की धमकी के बाद पाकिस्तान में नजरबंद किया गया था. हाफिज 26/11 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है.
 
 
पाकिस्तान जैसे देश में कोई आतंकी सरगना राजनीति में आए तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं. पाकिस्तान का आतंकियों को पालने-पोसने और बढ़ावा देने का पुराना इतिहास रहा है. हाफिज का इरादा अब पाकिस्तान की सत्ता को अपने हाथ में लेने का है.
 
भारत हमेशा यह मांग करता रहा है कि संयुक्त राष्ट्र  हाफिज को आतंकी घोषित करे और उसपर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए. 
 

Tags