Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • वैज्ञानिकों ने बनाई दमदार बैटरी, एक बार चार्ज करने पर 10 साल चलेगी

वैज्ञानिकों ने बनाई दमदार बैटरी, एक बार चार्ज करने पर 10 साल चलेगी

आजकर हर किसी के पास बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन युवाओं से लेकर बड़ों तक की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया और जब इसी स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाए तो जिंदगी ठहर सी जाती है. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसी बैटरी की खोज कर ली है जो सालों साल चलेगी.

battery, Harvard University, New Battery Technology, Battery hold Charge for Ten Years
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2017 16:38:35 IST
नई दिल्ली: आजकर हर किसी के पास बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन युवाओं से लेकर बड़ों तक की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया और जब इसी स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाए तो जिंदगी ठहर सी जाती है. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसी बैटरी की खोज कर ली है जो सालों साल चलेगी.
 
 
जी हैं, अगर स्मार्टफोन की बैटरी एक दिन भी पूरी चल जाए तो गनीमत होती है. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने ऐसी बैटरी खोज निकाली है जो एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 10 सालों से भी ज्यादा चलेगी. अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जॉन ए पॉलसन इंजीनियरिंग और एप्लाइड साइंसेज के स्कूल के शोधकर्ताओं ने ऐसी बैटरी ईजाद की है.
 
ऐसे करेगी काम
10 सालों तक चलने वाली बैटरी में ऊर्जा का संग्रह पानी में घुलनशील आर्गेनिक मोलेक्यूल में किया जाता है. शोधकर्ताओं का दावा है कि यह बैटरी 10 साल से ज्यादा वक्त तक चल सकती है. शोधकर्ताओं के मुताबिक फिलहाल बाजार में उपलब्ध बैटरी चार्जिंग के दौरान काफी ऊर्जा बर्बाद करती है.
 
 
बर्बादी को रोकना
ऊर्जा की इस बर्बादी को रोकने के लिए इस नई बैटरी को ईजाद किया गया है. शोध में पाया गया कि नॉन-टॉक्सिक फ्लो बैटरी बाहरी टैंकों में ऊर्जा को तरल रूप में रखती है. जिससे अक्षय ऊर्जा, हवा और सौर ऊर्जा के संग्रह का भी समाधान हो सकता है.
 
नहीं होगा चार्ज खत्म
शोधकर्ताओं ने बताया कि नए डिजाइन से तैयार बैटरी को 1000 बार चार्ज करने पर इसकी महज 1 प्रतिशत ऊर्जा ही खत्म होगी. फिलहाल बाजार में लीथियम आयन बैटरी मौजूद है जिसे 1000 बार चार्ज करने पर पूरी तरीके से खत्म हो जाती है. जर्नल एसीएस एनर्जी लेटर्स में छपे शोध में कहा है कि ऊर्जा को घुलनशील बनाने से बैटरी को लंबे समय तक प्रयोग में लिया जा सकता है.

Tags