Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब भारत में बनेंगे Apple के iPhone

अब भारत में बनेंगे Apple के iPhone

iPhone की चाहत रखने वाले लोगों के लिए आईफोन निर्माता कंपनी Apple खुशखबरी लेकर आई है. एप्पल अब जल्द ही भारत में अपने iPhone SE मॉडल्‍स को बनाने की शुरुआत कर सकता है. इससे भारत में आईफोन की कीमतों में काफी कमी आ सकती है.

iphone, apple, iPhone SE, smartphone, Make in India
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2017 14:54:35 IST
नई दिल्ली: iPhone की चाहत रखने वाले लोगों के लिए आईफोन निर्माता कंपनी Apple खुशखबरी लेकर आई है. एप्पल अब जल्द ही भारत में अपने iPhone SE मॉडल्‍स को बनाने की शुरुआत कर सकता है. इससे भारत में आईफोन की कीमतों में काफी कमी आ सकती है.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने कर्नाटक प्‍लांट में आईफोन एसर्इ के 3-4 लाख यूनि‍ट्स की असेंबलिंग कर सकती है. एप्पल ये मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट वि‍स्‍ट्रोन के साथ मि‍लकर शुरू कर रही है. कंपनी अपनी असेंबलिंग बि‍ना सरकार की मंजूरी का इंतजार कि‍ए शुरू कर सकती है. इससे पहले कंपनी ने टैक्स में छूट समेत कई दूसरी मांगे रखी थी.
 
भारत में पहला वेंचर
सूत्रों के मुताबिक भारत में एप्पल का ये पहला ऐसा वेंचर होगा. जिससे कंपनी का भारत में बड़े पैमाने पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग करेगी. दुनिया में भारत तीसरा देश होगा जहां से iPhones असेंबल किए जाएंगे. फिलहाल ब्राजील और चाइना में ये काम होता है.
 
 
प्राइस बड़ी चुनौती
आकंड़ो पर गौर किया जाए तो भारत में 70 से 80 फीसदी मोबाइल बाजार में 10 हजार रुपए के कम कीमत वाले फोन हैं. प्लांट शुरू करने के बाद एप्पल के लिए प्राइस एक बड़ी चुनौती रहेगी.

Tags