Inkhabar

अब iPhone पर भी चलेगा BHIM ऐप

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के जरिए लॉन्च किया गया डिजिटल पेमेंट ऐप भीम को अब आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है. इस ऐप की मदद से लोग यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.

bhim, bhim app, UPI, USSD, Payments App, Digital Payments, apps, India, iOS, Android, iphone, Cashless Transactions
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2017 15:15:02 IST
नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के जरिए लॉन्च किया गया डिजिटल पेमेंट ऐप भीम को अब आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है. इस ऐप की मदद से लोग यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.
 
 
नीति आयोग के ट्वीट के मुताबिक आईओएस के लिए अब बहु-प्रतीक्षित ‘भीम’ ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. ऐप्पल यूजर भीम ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. अभी तक यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड यूजर के लिए ही उपलब्ध था. अब आईफोन यूजर भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे.
 
बेहतर सिक्योरिटी
भीम एंड्रॉयड ऐप में अब बेहतर सिक्योरिटी प्राइवेसी सेटिंग्स भी जोड़ी गई है. यूजर अब mobile-number@upi को डिसेबल भी कर सकते हैं. अब ओटीपी/ यूएसएसडी के जरिए मोबाइल रजिस्ट्रेशन करना भी संभव होगा. अपडेटेड भीम ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा.
 
 
कई भाषाओं में उपलब्ध
इंग्लिश और हिन्दी के अलावा अब इस ऐप को बंगाली, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, उड़िया, तमिल और तेलुगू भाषा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि दिसंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल के जरिए तेज और सुरक्षित कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए भीम ऐप को लॉन्च किया था.

Tags