Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • आज नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे लिजित्सू

आज नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे लिजित्सू

वरिष्ठ राजनेता और नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के अध्यक्ष डा. शुरोजीले लिजित्सू आज नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. लीजित्सु राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालेंगे.

Nagaland, Chief minister, Shurhozelie Liezietsu, TR Zeliang, Neiphiu Rio, NPF, BJP, DAN, National News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2017 03:31:28 IST
कोहिमा : वरिष्ठ राजनेता और नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के अध्यक्ष डा. शुरोजीले लिजित्सू आज नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. लीजित्सु राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालेंगे.
 
20 फरवरी को लिजित्सू को पार्टी ने विधायक दल का नेता चुना लिया था. पार्टी विधायकों की बैठक में NPF के 48 विधायकों ने सर्वसम्मति से लिजित्सू को पार्टी विधायक दल का नेता चुना था. इसके साथ ही ये भी तय हो गया कि वह राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बनेंगे. 
 
 
बता दें कि नगालैंड के 60 सदस्यीय विधायकों में NPF के कुल 48 विधायकों में से 18 से 20 विधायकों ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने का विरोध किया था, इसके बाद नेफ्यू रियो की उम्मीदें धराशाई हो गईं.
 
 
शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षित करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर नगालैंड के मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
 
 

ये भी पढ़ें: नागालैंड के मुख्यमंत्री जेलियांग ने दिया इस्तीफा, नेफियू रियो का अगला CM बनना तय

Tags