बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान के बिग बॉस 12 में रोजाना आए दिन बखेरे होते रहते हैं. सलमान खान बिग बॉस में वीकेंड के वार पर आते हैं और घरवालों की क्लास लगाते हैं. शनिवार को एलिमिनेशन का दिन होता है. लेकिन शुक्रवार को ही खबर रही हैं कि भजन सम्राट अनूप जलोटा बिग बॉस से बाहर हो गए हैं.
द खबरी के मुताबिक अनूप जलोटा घर से बेघर हो गए लेकिन अभी इस बात की बिग बॉस या शो मेकर के द्वारा इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई. बता दें सलमान खान के शो बिग बॉस में अनूप जलोटा ने अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ एंट्री की थी जिसके बाद ये जोड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियों में आई थी.
https://www.youtube.com/watch?v=gy0JX8iiHSs
इन दिनों बिग बॉस हाउस में रोजाना लड़ाई झगड़ा होता है. अनूप जलोटा शो में पहले ही बिग बॉस हाउस के खास रूम में रह चुके हैं. शो में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के साथ लड़ाई झगड़ा हो चुका है. बता दें वैसे बिग बॉस में शनिवार को इविक्शन होता है.
Sapna Choudhary karva chauth mera chand song: सपना चौधरी का सॉन्ग मेरा चांद करवा चौथ पर वायरल
https://www.youtube.com/watch?v=P6rnXM7rS4s