Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • 2019 में नहीं बनेगी मोदी सरकार, यूपी से होगी हार की शुरुआत: अखिलेश यादव

2019 में नहीं बनेगी मोदी सरकार, यूपी से होगी हार की शुरुआत: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरशोर से प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. 27 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के दिग्गज नेता एक-दूसरे पर जुबानों के तीर चला रहे हैं.

UP election 2017, Uttar Pradesh Election 2017, Uttar Pradesh, Assembly Election 2017, Akhilesh Yadav, Narendra Modi, PM Modi, Samajwadi Party, Ayodhya, Ayodhya Rally
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2017 08:25:20 IST

अयोध्या : उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरशोर से प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. 27 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के दिग्गज नेता एक-दूसरे पर जुबानों के तीर चला रहे हैं.

 
चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रचार में जुटे पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आज अयोध्या में चुनावी रैली थी, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला.
 
 
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता पीएम मोदी को 2019 में नहीं आने देगी और मोदी की हार की शुरुआत यूपी चुनाव से ही होगी. उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी, सर्जिकल स्टाइक के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया.’
 
‘दुनिया घूमे, हमारे लिए क्या लाए’ 
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी दुनिया के कई देश घूम चुके हैं पर वहां से हमारे लिए क्या लाए ?
 
 
सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री अभी भी थाने में उलझे हुए हैं, उन्हें पता ही नहीं कि यूपी पुलिस अब थाने के अलावा 100 नंबर से चल रही है.’
 

Tags