Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • हिंदुस्तानियों के पास भगवान शिव की तरह तीसरा नेत्र, पहचान लेते हैं सही-गलत: पीएम मोदी

हिंदुस्तानियों के पास भगवान शिव की तरह तीसरा नेत्र, पहचान लेते हैं सही-गलत: पीएम मोदी

नाव के लिए बीजेपी के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोंडा में रैली की. जहां उन्होंने विरोधी दलों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता के पास भगवान शिव की तरह तीसरा नेत्र है, जिससे वह सही और गलत पहचान लेते हैं.

UP election 2017, Uttar Pradesh Election 2017, Uttar Pradesh, Assembly Election 2017, PM Modi, Narendra Modi, Gonda, Gonda Rally, BJP, SP, BSP, Mayawati, Akhilesh Yadav, Kissa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2017 09:12:12 IST
गोंडा : उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरशोर से प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. 27 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के दिग्गज नेता एक-दूसरे पर जुबानों के तीर चला रहे हैं.
 
चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोंडा में रैली की. जहां उन्होंने विरोधी दलों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता के पास भगवान शिव की तरह तीसरा नेत्र है, जिससे वह सही और गलत पहचान लेते हैं.
 
 
पीएम मोदी ने बीएसपी, सपा और अन्य विरोधी दलों का नाम लिए बिना कहा कि कई लोग हर दिन झूठ बोलते हैं, कई लोग झूठ बोलने में माहिर हो चुके हैं, झूठे आरोप लगाते हैं, झूठी बातों से लोगों को डराते हैं, लेकिन जनता के पास शिव की तरह तीसरा नेत्र है जिससे वह सच और झूठ पहचान लेती है.
 
 
बीएसपी प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि नोटबंदी से जिन्हें परेशानी हुई वह सब एक हुए, मायावती ने कहा 7 से 8 दिन का समय दे देना था.
 
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव से साफ हो गया कि जनता बीजेपी पर विश्वास करती है, कांग्रेस का सफाया हो गया.
 

Tags