Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुझे जामिया में बोलने से रोका गया, ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ की बात करने वाले चुप क्यों हैं?- शाजिया इल्मी

मुझे जामिया में बोलने से रोका गया, ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ की बात करने वाले चुप क्यों हैं?- शाजिया इल्मी

बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा है कि जामिया में उन्हें बोलने से रोका गया और बदसलूकी की गई. उन्होंने कहा मुझे जामिया में अपमानित करने के लिए भींड बुलाई गई.

shazia ilmi, Jamia Milia Islamia, Jamia University, Jamia VC, ABVP, AISA, BJP, Ramjas Colledge
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2017 08:41:50 IST
नई दिल्ली : बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा है कि जामिया में उन्हें बोलने से रोका गया और बदसलूकी की गई. उन्होंने कहा मुझे जामिया में अपमानित करने के लिए भींड बुलाई गई. 
 
बता दें कि दिल्ली के रामजस कॉलेज में आईसा और एबीवीपी छात्रों के बीच का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है तभी शाजिया के इस आरोप से नया विवाद पैदा हो गया है. 
 
 
उन्होंने कहा कि जामिया विश्वविद्यालय में उन्हें ट्रिपल तलाक पर लेक्चर देने जाना था लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि शाजिया के वहां आने से माहौल खराब हो सकता है. 
 
शाजिया ने कहा कि मैं भाजपा की नेता हुं इसी वजह से मुझे विश्वविद्यालय में जाने से रोका गया. उन्होंने कहा अभिव्यक्ति की आजादी की बात करने वाले अब कहां हैं, वे अब चुप क्यों हैं? 
 
उन्होंने कहा मुझे दबाव के वजह से नहीं बुलाया गया. शाजिया इल्मी ने कहा कि एबीवीपी पर हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है. 
 

Tags