Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Creta और डस्टर को टक्कर देगी महिंद्रा की ये नई कार, जानें क्या है कीमत

Creta और डस्टर को टक्कर देगी महिंद्रा की ये नई कार, जानें क्या है कीमत

नई दिल्ली : महिंद्रा भारत में अपनी एक नई कार S201 लॉन्च करने की तैयारी में है, यह कार हुंडई की क्रेटा और रेनो की डस्टर को कड़ी टक्कर दे सकती है.

Mahindra, Mahindra Car, Mahindra S201, Indian Auto Expo -2018, Hyundai Creta, Auto news, Auto news in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2017 05:16:28 IST
नई दिल्ली : महिंद्रा भारत में अपनी एक नई कार S201 लॉन्च करने की तैयारी में है, यह कार हुंडई की क्रेटा और रेनो की डस्टर को कड़ी टक्कर दे सकती है. यह कार सैंग्यॉन्ग टिवोली वाले प्लेटफार्म पर बनेगी.
 
 
इस कार की कीमत 10 से 14.5 लाख रुपए के बीच होने की संभावना है. इस कीमत में प्रति माह हुंडई क्रेटा की बिक्री के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, लॉन्च होने के एक महीने के अंदर ही कंपनी ने 9 हजार से ज्यादा कार को बेचा था. क्रेटा सबसे पसंदीदा इसलिए मानी जा रही है क्योंकि इस कार में बैठने के बाद केबिन और कंफर्ट जैसा प्रीमियम अहसास मिलता है. 
 
जहां तक बात की जाए महिंद्रा की नई कार S201 की तो यह 5 सीटर जिसे महिंद्रा के स्वामित्व वाली इटालियन डिजायन कंपनी पिनिनफ्रिना से मिले इनपुट के आधार पर भारत में तैयार किया जाएगा.
 
 
फिलहाल ये कहना मुशिकल है की इस कार में कौन सा इंजन लगाया जाएगा लेकिन उम्मीद की जा रही है की मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए महिंद्रा इसे पेट्रोल और डीजल इंजन में उतारेगी. बता दें की इस कार को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं की इसका प्रोडक्शन वर्जन इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में प्रदर्शित किया जाएगा और 2018 में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है.

Tags