Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • रेनो के लिए जादुई कार साबित हुई रेनो क्विड, महज 17 महीनों में बिकी 1.30 लाख यूनिट

रेनो के लिए जादुई कार साबित हुई रेनो क्विड, महज 17 महीनों में बिकी 1.30 लाख यूनिट

बेबी डस्टर और मिनी एसयूवी के नाम से मशहूर क्विड, रेनो के लिए वाकई में जादुई कार साबित हो रही है. अच्छे फीचर्स और आक्रामक कीमत के दम पर लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया और सितंबर 2015 में आई क्विड की 17 महीने में 1.30 लाख यूनिट बिकी हैं. क्विड से पहले डस्टर एसयूवी ने करीब ऐसी ही सफलता जुटायी थी.

Renault Cars, Renault Cars in India, Renault Cars Price, Renault Kwid, SUV-shaped car, New Renault Cars, Baby duster car, Mini SUV car, Auto news in Hindi, CarDekho
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2017 09:53:21 IST
नई दिल्ली : बेबी डस्टर और मिनी एसयूवी के नाम से मशहूर क्विड, रेनो के लिए वाकई में जादुई कार साबित हो रही है. अच्छे फीचर्स और आक्रामक कीमत के दम पर लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया और सितंबर 2015 में आई क्विड की 17 महीने में 1.30 लाख यूनिट बिकी हैं. क्विड से पहले डस्टर एसयूवी ने करीब ऐसी ही सफलता जुटायी थी.
 
क्विड को लगातार रेनो अपडेट करती आई है, कंपनी ने शुरू में इसे 0.8 सीसी इंजन के साथ उतारा, फिर इसका ज्यादा पावरफुल अवतार 1.0 लीटर के इंजन के साथ आया और फिर इसे ऑटोमैटिक अवतार में भी पेश किया गया. इन सभी बदलावों के अलावा क्विड को स्पेशल एडिशन और कस्टमाइजेशन पैकेज़ में भी पेश किया गया.
 
 
रेनो द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक साल 2016 के अंत तक कंपनी की बाज़ार में हिस्सेदारी 4.5 फीसदी पर पहुंची. साल 2015 के मुकाबले कंपनी की ग्रोथ में तीन अंकों की वृद्धि दर्ज हुई. कंपनी के मुताबिक क्विड को पॉपुलर बनाए रखने के लिए काफी मजबूत रणनीति तैयार की हुई है.
 
Inkhabar
 
 
क्विड वाले प्लेटफॉर्म पर बनी डैटसन रेडी गो भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इन दोनों ही कारों को रेनो-निसान के गठबंधन वाले सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.
 
(Source- CarDekho)

Tags