Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • मेड इन इंडिया जगुआर एक्सएफ लॉन्च, कीमत 47.5 लाख रूपए

मेड इन इंडिया जगुआर एक्सएफ लॉन्च, कीमत 47.5 लाख रूपए

जगुआर ने नई एक्सएफ को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 47.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. मेड इन इंडिया यानी भारत में ही तैयार होने की वजह से पुराने मॉडल की तुलना में यह दो लाख रूपए सस्ती है. इसे कंपनी की डीलरशिप या फिर ऑनलाइन पर बुक किया जा सकता है.

jaguar,  jaguar xf launch,  jaguar xf,   jaguar xf price,  jaguar xf feature, Auto news, Auto news in hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2017 09:22:10 IST
नई दिल्ली: जगुआर ने नई एक्सएफ को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 47.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. मेड इन इंडिया यानी भारत में ही तैयार होने की वजह से पुराने मॉडल की तुलना में यह दो लाख रूपए सस्ती है. इसे कंपनी की डीलरशिप या फिर ऑनलाइन पर बुक किया जा सकता है.
 
 
नई जगुआर एक्सएफ में पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा. पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, यह 240 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है.
 
Inkhabar
 
डीज़ल वर्जन में 2.0 लीटर का ऑल-एल्यूमिनियम इंजन दिया गया है, यह 180 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क देता है. पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. नई जगुआर एक्सएफ का मुकाबला ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास और वोल्वो एस90 से है.
Source –Car Dekho

Tags