Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • नए लुक के साथ लॉन्च होगी हुंडई की i20 SUV, जानें फीचर्स और कीमत

नए लुक के साथ लॉन्च होगी हुंडई की i20 SUV, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली : आप भी अपनी पुरानी गाड़ी से परेशान हो चुके हैं और नई कार लेने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा टाइम रुक जाएं क्योंकि हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में i20 का SUV वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है.

Hyundai Motor, Hyundai i20, Hyundai i20 price, Hyundai i20 features, Hyundai compact SUV, Hyundai Creta, Cardekho, auto news in Hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2017 06:46:14 IST
नई दिल्ली : आप भी अपनी पुरानी गाड़ी से परेशान हो चुके हैं और नई कार लेने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा टाइम रुक जाएं क्योंकि हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में i20 का SUV वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है.
 
 
SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी भारत में अपनी SUV कारें लॉन्च करने को लेकर काम कर रही है. इस नई कार को क्रॉस ओवर डिजाइन में बनाया जा रहा है. इस कार की कीमत 8 से 14 लाख (अनुमानित) रुपए के बीच होने की उम्मीद है.
 
SUV i20 में होंगे ये खास फीचर्स
 
1) मार्केट में मौजूद i20 के लुक से इस नए वर्जन का लुक बिल्कुल अलग होगा.
2) हुंडई की क्रेटा से साइज में भले ही ये कार थोड़ी छोटी होगी लेकिन इसके अंदर काफी स्पेस होगा.
3) नई SU i20 को बेहतर लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक में कई बदलाव किए जाएंगे.
 
Creta और डस्टर को टक्कर देगी महिंद्रा की ये नई कार, जानें क्या है कीमत
 
4) फीचर्स के तौर पर कार में क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन वाला सेंट्रल कंसोल दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो, मैप्स और रिवर्स कैमरा से लैस मिलेगा. 
5) पावर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए i20 SUV में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर 4 सिलेंडर MPI N/A डीजल इंजन और का ऑप्शन दिया जा सकता है.
6) कार का इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जा सकता है.

Tags