Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • स्पोर्ट्स कार लवर्स के लिए लॉन्च हुई Lamborghini Aventador S, जानें कीमत

स्पोर्ट्स कार लवर्स के लिए लॉन्च हुई Lamborghini Aventador S, जानें कीमत

नई दिल्ली : भारत में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें महंगी गाडियों पंसद होती हैं, ये खबर खास उन्हीं लोगों के लिए है क्योंकि हाल ही में लैंबॉर्गिनी ने अपनी सुपर स्पोर्ट्स कार 'ऐवेंटअडोर एस' को लॉन्च कर दिया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2017 03:49:10 IST
नई दिल्ली : भारत में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें महंगी गाडियों पंसद होती हैं, ये खबर खास उन्हीं लोगों के लिए है क्योंकि हाल ही में लैंबॉर्गिनी ने अपनी सुपर स्पोर्ट्स कार ‘ऐवेंटअडोर एस’ को लॉन्च कर दिया है.
 
 

 
भारत में इस सुपर कार की कीमत 5 करोड़ (एक्सशोरूम) रुपए है और वहीं यूरोपियन देशों में इस कार की कीमत 2.28 करोड़ है. भारतीयों के लिए इस कार की कीमत ज्यादा इसलिए है क्योंकि इस कार पर 100 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी भी लगाई जाएगी जिस कारण भारत में इस कार की कीमत थोड़ी ज्यादा है. यह कार लैंबॉर्गिनी पोर्टफोलियो की दूसरी सबसे पावरफुल कार है. 
 
कार में हुए हैं ये बदलाव
 
पिछली कार के मुकाबले ऐवेंटअडोर एस के फीचर्स में कई अहम बदलाव किए गए हैं जैसे की फ्रंट बंपर, रिअर बंपर, डिफ्यूजर और एयर इनटेक्स जैसे चेंजेज जाहिर तौर पर स्पोर्ट कार लवर्स को अपनी ओर आकर्षत करेंगे. इसी के साथ इसमें कुछ तकनीकी बदलाव भी किए गए हैं जो ड्राइविंग कंफर्ट और लग्जरी को कई गुना तक बढ़ा देंगे।
 
 
पावर 
 
इंजन अभी भी 6.5 लीटर वी12 है, जो अधिकतम 740 बीएचपी और 690 एनएम टॉर्क की ताकत देता है, महज 2.9 सेकंड में यह कार 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. यह कार अधिकतम 350 kmph की रफ्तार तक दौड़ सकती है.
 

Tags