Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • टाटा ने पेश की पहली स्पोर्ट्स कार Racemo, जानें फीचर्स

टाटा ने पेश की पहली स्पोर्ट्स कार Racemo, जानें फीचर्स

नई दिल्ली : ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी स्पोर्ट्स कार RACEMO पर से पर्दा उठा दिया है, कंपनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस कार की तस्वीरों को शेयर की हैं.

Tata Motors, Sports Car, RACEMO, Geneva Motor Show, Features, Microsoft, Auto News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2017 13:59:32 IST
नई दिल्ली : ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी स्पोर्ट्स कार RACEMO पर से पर्दा उठा दिया है, कंपनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस कार की तस्वीरों को शेयर की हैं.
 
 
RACEMO को पेट्रोल वर्जन में उतारा जाएगा जो 190Ps का पावर जेनरेट करती है, जहां तक बात की जाए यह कार 6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार की कीमत 25 लाख (अनुमानित) रुपए होने की उम्मीद है. इतनी कम कीमत में ऐसा माना जा रहा है की यह सबसे सस्ती स्पोर्ट्सकार होगी. 
 
भारतीय मार्केट को देखते हुए इस कार को कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर बनाया है, इसमें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से भी ये कार सबसे बेहतरीन होगी क्योंकि इसमें ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम और के साथ एयरबैग्स भी दिए गए हैं.
 
Creta और डस्टर को टक्कर देगी महिंद्रा की ये नई कार, जानें क्या है कीमत
 
बता दें की 2018 तक इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिनीवा मोटर शो में इस कार को पेश किया गया है, फिलहाल इस शो में केवल ट्रेड और प्रेस के लिए एंट्री खोली गई है और 9 मार्च से इसे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा.

Tags